Rajasthan: झुंझुंनूं में गुंडागर्दी की हदें पार, सरपंच की गाड़ी तोड़ी, कॉलेज संचालक को पीटा, वीडियो वायरल
Jhunjhunu Viral Video: झुंझुंनूं जिले के काकोड़ा गांव के सरपंच संदीप डैला और कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुंनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. काकोड़ा गांव के सरपंच संदीप डैला और निजी कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया, जिसमें उनकी गाड़ी को घेरकर तोड़फोड़ की गई और देवी सिंह ओला के साथ भी बराबर मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
देखें घटना का खौफनाक वीडियो
यह घटना 15 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे सूरजगढ़ के बारासिया कॉलेज के पास चिड़ावा रोड पर हुई. काकोड़ा गांव के सरपंच संदीप डैला और निजी कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला एक स्विफ्ट गाड़ी में चिड़ावा रोड पर एक होटल से सूरजगढ़ की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान पांच गाड़ियों में सवार करीब एक दर्जन बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. देखें घटना का खौफनाक वीडियो.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा गया है कि हमलावरों ने पहले दो कैंपर गाड़ियों से सरपंच की गाड़ी को आगे और पीछे से रोक लिया. इसके बाद तीसरे कैंपर से उतरे बदमाशों ने लाठी, डंडों और लोहे की सरियों से गाड़ी पर हमला किया. उन्होंने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए ड्राइवर के साथ मारपीट की. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि हमलावर बार-बार पिकअप गाड़ी से टक्कर मारकर कार का गेट खोलने की कोशिश कर रहे थे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सरपंच संदीप डैला किसी तरह बच निकले, लेकिन देवी सिंह ओला को बदमाशों ने गाड़ी से बाहर निकालकर लाठियों और सरियों से बुरी तरह पीटा. ओला को गंभीर चोटें आई और उसे तुरंत सूरजगढ़ के पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन कर कार्रवाई का दवाब बढ़ गया. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार,यह हमला सूरजगढ़ के स्टेशन रोड पर स्थित एक हवेली को लेकर चल रहे पुराने जमीनी विवाद से जुड़ा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















