यह तो स्पेशल-26 जैसा केस! गाड़ी में लाल बत्ती लगाकर पहनी पुलिस की वर्दी और करने लगा वसूली, वीडियो में देखें कैसे धरा गया
Viral Video: राजस्थान के जयपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पर एक व्यक्ति फर्जी डीएसपी बनकर लोगों को धोखा देता था और उनसे अवैध वसूली करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने एक और फर्जी पुलिस अधिकारी को धर दबोचा है. आरोपी डीएसपी बनकर लोगों को धोखा देता था और अवैध वसूली करता था. बताया जा रहा है कि वह पुलिस की वर्दी पहनता था और बत्ती लगी गाड़ी में घूमकर लोगों को धमकाता था, लेकिन अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फर्जी डीएसपी बनकर घूमता था आरोपी
आरोपी की पहचान चंद्रप्रकाश सोनी के रूप में हुई है. वह पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से पैसे वसूलता था. लोगों को रौब दिखाने के लिए और डराने के लिए पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता था. आरोपी खुद को सीआईडी का डिप्टी बताता था. आरोपी चंद्रप्रकाश पुलिस की वर्दी पहनकर रौब दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठने का काम करता था.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि आरोपी काफी लंबे समय से पुलिस की वर्दी पहनकर जयपुर के आसपास के इलाकों में फर्जी डीएसपी बनकर घूमता था. फर्जी पुलिस की वर्दी और किराए की गाड़ी में घूमता था, जिससे लोगों को लगता था कि ये असली पुलिस वाला है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही साथ उसकी पुलिस की वर्दी और बत्ती लगी गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया कि फर्जी पुलिस अधिकारियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कई आरोपियों को पकड़ा भी जा चुका है.
यह भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















