Rajasthan: भरतपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर गूंजा देशभक्ति का जोश! मंत्री हीरालाल नागर ने किया ध्वजारोहण
Rajasthan News: भरतपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया, प्रतिभाओं का सम्मान किया और मीडिया से देश की प्रगति पर बात की.

राजस्थान के भरतपुर जिले में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), ऊर्जा विभाग हीरा लाल नागर ने केन्द्रीय विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. सुबह 9 बजे, राज्य मंत्री हीरा लाल नागर ने ध्वजारोहण किया.
कार्यक्रम में 65 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने रीको की तरफ जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाई. पहले पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन मौसम को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम किया गया.
वीरांगनाओं का किया सम्मान
झंडारोहण के बाद, मंत्री ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली, और उसके बाद देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की वीरांगनाओं को पुष्प गुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने सुबह 9 बजे केंद्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण किया.
कार्यक्रम में 9 बजकर 5 मिनट पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. अतिरिक्त कलेक्टर ने 9 बजकर 20 मिनट पर राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया. 9 बजकर 35 मिनट पर जिले की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 9 बजकर 45 मिनट पर सामूहिक गायन किया गया.
क्या कहा मंत्री हीरालाल नागर ने
9 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रभक्ति गीत और 10 बजकर 5 मिनट पर शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया. 10 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रगान की धुन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम के समापन के बाद, राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमारा देश आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि हम देश को विकसित करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. हम देश के अपने निर्णय स्वयं ले रहे हैं. किसी भी दबाव में हमारा देश नहीं आ रहा है. जो भी निर्णय देश के हित में होगा, उसके लिए हमारी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं कि 2047 में हमारा देश विकसित राष्ट्र बने.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















