बिजली कटी, सरकारी आवास पर भी आया नोटिस तो भड़के सांसद हनुमान बेनीवाल, BJP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
Hanuman Beniwal News: सांसद हनुमान बेनीवाल का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती समेत युवाओं की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने की वजह से उन्हें टारगेट किया जा रहा है.

Hanuman Beniwal on BJP: राजस्थान में 'इंडिया' गठबंधन के सांसद हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली काटे जाने के बाद उन्हें सरकारी आवास से बेदखल किए जाने का नोटिस जारी होने को लेकर अब सियासी घमासान बढ़ गया है. सांसद बेनीवाल का आरोप है कि छात्रों और युवाओं की आवाज उठाने के साथ ही जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करने की वजह से सूबे की सरकार उन्हें निशाना बना रही है और उन्हें परेशान किया जा रहा है.
दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा, ''सांसद हनुमान बेनीवाल कतई नियम-कानून से ऊपर नहीं हैं. अगर वह गलत तरीके से सरकारी आवास में रहेंगे और बिजली का बिल नहीं जमा करेंगे, तो फिर एक्शन होगा ही.''
हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली काटी गई
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और राजस्थान की नागौर सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल को 24 घंटे में दो बड़े झटके लगे हैं. ग्यारह लाख रूपये से ज्यादा के बकाए पर बुधवार की शाम को नागौर में उनके घर की बिजली काट दी गई. जिस घर की बिजली काटी गई, सांसद बेनीवाल के परिवार के कई सदस्य उसी में रहते हैं और साथ ही इसी में उनकी पार्टी का दफ्तर भी चलता है.
सरकारी फ्लैट से बेदखल होने का नोटिस
इस घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि जयपुर में विधायक रहते हुए उन्हें आवंटित किए गए सरकारी फ्लैट से बेदखल होने का नोटिस जारी कर दिया गया. नोटिस की कॉपी विधायक निवास के ब्लॉक A3 में स्थित उनके 703 नंबर फ्लैट के दरवाजे की दीवार पर चस्पा कर दी गई.
सरकार परेशान करने की नीयत से कार्रवाई कर रही- बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल ने चौबीस घंटे में हुई इन दो कार्रवाइयों को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. उनका आरोप है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती समेत युवाओं की तमाम समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन करने और जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से उन्हें सियासी तौर पर टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''सरकार उन्हें दबाने के लिए परेशान करने की नीयत से कार्रवाई कर रही है.''
सांसद हनुमान बेनीवाल की क्या है दलील?
उनकी दलील है कि बिजली बकाया का मामला सेटलमेंट के लेवल पर पेंडिंग था, जबकि विधायकी खत्म होने के बाद फ्लैट को खाली करने के लिए अगर नोटिस चस्पा कर तमाशेबाजी करने के बजाय उन्हें सीधा कह दिया गया होता तो बेहतर होगा. उनका आरोप है कि विधायक निवास में 20 से ज्यादा ऐसे लोग अलग-अलग फ्लैट में परिवार समेत रह रहे हैं, जो विधायक नहीं हैं. इनमें बीजेपी के कुछ बड़े नेता और उच्च पदों पर बैठे लोगों के करीबी शामिल हैं.
बीजेपी नेता मदन राठौड़ का बेनीवाल पर पलटवार
दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने हनुमान बेनीवाल के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है. उनका कहना है कि हनुमान बेनीवाल बेवजह की बयानबाजी करते हैं और कुछ भी उलूल जुलूल बोलते रहते हैं. मदन राठौड़ ने कहा, ''लाखों का बकाया होने पर बिजली काटी गई.
विधायकी खत्म होने के साल भर बाद भी उन्होंने सरकारी आवास नहीं छोड़ा तब नोटिस जारी किया गया. सब कुछ नियम और कानून के मुताबिक हुआ, फिर वह कैसे कह सकते हैं कि सरकार उन्हें निशाना बना रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















