Gujarat Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की गुजरात चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची, राजस्थान से इन नेताओं के नाम शामिल
Rajasthan News: गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. जानिये इस लिस्ट में राजस्थान कांग्रेस से किन-किन नेताओं का नाम है.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस लिस्ट में पार्टी नेताओं के 40 नाम शामिल हैं. सूबे में सत्ता परिवर्तन और मतदाताओं को आकर्षित करने में इन नेताओं की अहम भूमिका रहेगी. देश के विभिन्न राज्यों से जुड़े नेताओं के साथ राजस्थान के नेताओं को भी स्टार प्रचारक के तौर पर शामिल किया गया.
राजस्थान के इन नेताओं को किया शामिल
गुजरात चुनाव के लिए जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान कांग्रेस के तीन नेताओं का नाम है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम टॉप 5 में लिखा गया है. इनके बाद प्रदेश से रघु शर्मा और सचिन पायलट का नाम भी शामिल है. रघु शर्मा वर्तमान में गुजरात कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
यह नेता होंगे गुजरात के स्टार प्रचारक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष रमेश चेन्निथला, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमल नाथ स्टार प्रचारक होंगे. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ. रघु शर्मा, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, तारिक अनवर, बीके हरिप्रसाद स्टार प्रचारक होंगे.
मोहन प्रकाश, शक्तिसिंह गोहिल, सुखराम राठवा, सचिन पायलट, शिवाजी राव मोघे, भरतसिंह एम सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया, सिद्धार्थ पटेल, अमित चावड़ा, नारायण भाई राठवा, जिग्नेश मेवाणी, पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी स्टार प्रचारक होंगे. कन्हैया कुमार, कांतिलाल भूरिया, नसीम खान, राजेश लिलोठिया, परेश धनानी, वीरेंद्र सिंह राठौर, उषा नायडू, रामकिशन ओझा, बीएम संदीप, अनंत पटेल, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और इंद्रविजय सिंह गोहिल गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे.
51 विधानसभा क्षेत्रों में राजस्थानी वोटर
गुजरात की कुल आबादी करीब 7 करोड़ 4 लाख है. इसमें लगभग 1.50 करोड़ दूसरे राज्यों से आए लोग हैं. पड़ोसी राज्य होने से यहां बड़ी संख्या में राजस्थानी भी बसे हैं. कुल 51 शहरों में 15 लाख से ज्यादा प्रवासी राजस्थानी होने का अनुमान है. इनमें 4 लाख आदिवासी बताए गए हैं जो दक्षिण राजस्थान से हैं. गुजरात के दो बड़े जिलों में ही 5 लाख राजस्थानी रहते हैं. सूरत में 2.75 लाख और अहमदाबाद में 2.25 लाख से ज्यादा राजस्थानी बसे हैं. गुजरात चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा. अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया. राज्य में एक दिसंबर को मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
Udaipur-Ahmedabad Track Blast: गहलोत सरकार सतर्क, सीएम आवास पर बैठक में लिया गया यह बड़ा फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























