Video: अचानक तेज बहाव में पलट गई लोगों से भरी नाव, राजस्थान का ये वीडियो देख सहम जाएंगे आप
Viral Video: राजस्थान के सवाई में भारी बारिश के बाद कई गांव पानी में डूबे हुए हैं. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें तेज बहाव में एक नाव पलटने से 10 लोग पानी में बह गए.

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के कारण जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे कई गांव जलमग्न हो चुके हैं और सड़क संपर्क टूट गया है. इस बीच सूरवाल बांध में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां तेज बहाव में एक नाव पलटने से 10 लोग पानी में बह गए. इस हादसे ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. प्रशासन और राष्टीय आपदा प्रतिक्रिया बल( NDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
नाव के पलटते ही लोग पानी के तेज बहाव बह गए
बता दें कि सवाई माधोपुर का सूरवाल बांध, जो बनास नदी से जुड़ा है और जिले का सबसे बड़ा बांध है, जो भारी बारिश के कारण लबालब भर गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बांध में पानी का स्तर बढ़ने से नदी का बहाव तेज हो गया. 22 अगस्त को रात में हुई मूसलाधार बारिश के बाद सूरवाल बांध में एक देसी नाम, जिसमें करीब 10 लोग सवार थे, अचानक बांध की चादर के तेज बहाव में फंस गई और पलट गई. नाव के पलटते ही सभी सवार लोग पानी के तेज बहाव में बहने लगे. स्थानीय गांव वालों ने तुंरत बचाव कार्य शुरू किया और अपने प्रयासों से तीन लोग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
View this post on Instagram
NDRF और पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही
इसके बाद राहत कार्य में तेजी लाई गई और कुल आठ लोगों को बचा लिया गया. हालांकि, दो लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए NDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज है कि बचाव कार्य में कई चुनौतियां आ रही हैं. प्रभावित गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं और बांधों से पानी छोड़ने से पहले उचित प्रबंछ किए जाएं.
Source: IOCL





















