एक्सप्लोरर
Udaipur News: जल संकट के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा, प्रशासन में मचा हड़कंप
Udaipur News: पारा ऊपर चढ़ने के साथ जल संकट गहराता जा रहा है. उदयपुर संभाग के डूंगरपुर में पानी और बिजली की समस्या पर कांग्रेस विधायक भड़क गये. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया.

जल संकट के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा
Source : Vipin solanki
Udaipur Water Crisis: उदयपुर संभाग में गर्मी बढ़ने के साथ पानी का संकट गहराता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी से लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. लोगों को दूर दराज से पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है. डूंगरपुर में जल संकट और बिजली की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बिजली के बिना घरों तक पाइप से पानी नहीं पहुंच रहा है.
पानी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे विधायक ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. डूंगरपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के मोर्चा खोलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया.
आनन फानन में प्रशानिक अधिकारी भई पहुंच गये. विधायक गणेश घोघरा के प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था. प्रदर्शकारियों को घुसने से रोकने के लिए परिसर की बैरिकेटिंग की गयी. दोपहर को विधायक गणेश घोघरा समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गये. विधायक के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे.
करीब 10 मिनट तक प्रदर्शन करने के बाद विधायक गणेश घोघरा ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई महीनों से मवेशियों तक के लिए पीने का पानी नही है. बताया जाता है कि भीषण गर्मी में लोगों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है.
पानी की कमी के खिलाफ विधायक का प्रदर्शन
अनियमितत बिजली आपूर्ति से लोग हलकान हैं. गांवों में हैडपंप का भी लेवल नीचे चला गया है. विधायक गणेश घोघरा ने मीडिया से कहा कि डूंगरपुर शहर में 4 दिन पर एक बार पानी आ रहा है. जल स्रोत सूख चुके हैं. बीजेपी सरकार 400 दावे पर उन्होंने कहा कि लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है.
अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद करने की बात पर उन्होंने पलटी मार ली. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत की थी ताकि गांव और गरीब बच्चे पढ़ सके और आगे बढ़ सके.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL





















