धौलपुर में जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबर हैं छात्र और ग्रामीण, नहीं बन पा रही पुल
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर नुनेहरा ग्राम पंचायत के 2000 लोग बिना सड़क के बरसात में ट्यूब पर चारपाई रखकर पार्वती नदी पार करने को मजबूर हैं. कस्बे से संपर्क के लिए पुल की मांग है.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले की एक ग्राम पंचायत के लगभग 2000 लोग बिना किसी पक्की सड़क के अपनी जान को जोखिम में डाल कर ट्यूब पर चारपाई रखकर बरसात के मौसम में नदी पार करने को मजबूर हैं.
धौलपुर जिले के सेंपऊ उपखंड के नुनेहरा ग्राम पंचायत के गांव भूरा का पुरा, बघेलों का पुरा, बरसो, मधेया, पंछी का पुरा और महंत का अड्डा ऐसे गांव हैं जिन्हें कस्बे को जोड़ने के लिए कोई सड़क मार्ग नहीं है.
धौलपुर जिले के तसीमो और सैंपऊ कस्बे तक पहुंचने के लिए नुनेहरा ग्राम पंचायत के गांव भूरा का पुरा, बघेलों का पुरा, बरसो, मधेया, पंछी का पुरा और महंत का अड्डा के ग्रामीणों और छात्र -छात्राओं को लगभग दस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. लेकिन ग्रामीण व स्कूली बच्चे लगभग दो किलोमीटर की दूरी नदी पार करके तय करते हैं.

ग्राम पंचायत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय है, जहां प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा पूरी करने के बाद छात्र तसीमो कस्बे के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लेते हैं. छात्र-छात्राएं और अन्य ग्रामीण लोग ट्यूब के ऊपर चारपाई रखकर फिर पार्वती नदी पार कर अपने काम से और छात्र छात्राएं स्कूलों में जाते हैं. स्कूली बच्चे व ग्रामीण बरसात के मौसम में ट्यूब पर चारपाई बांधकर उस पर बैठकर नदी पार करते हैं और जब नदी सूख जाती है तो पैदल ही नदी पार करते हैं.
ग्रामीणों ने राजनीतिक प्रतिनिधियों और अधिकारियों से उपखंड मुख्यालय सैंपऊ को जोड़ने के लिए नदी पर पुल बनाने की मांग की है. विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने दो ट्यूब पर चारपाई रखकर नदी पार की. कक्षा 10 की छात्रा रेखा कुमारी और खुशबू कुमारी ने बताया कि स्कूल खुल गए हैं, लेकिन हम लोग रोजाना स्कूल जाने के लिए ट्यूब से नदी पार करते हैं.
ग्रामीण हरिओम सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए तसीमो और सैपऊ कस्बा में जाने के लिए ट्यूब पर चारपाई बांधकर नदी पार करने को मजबूर होना पड़ रहा है. जबकि कुछ घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें स्थानीय लोग नदी में डूब गए.
क्या कहना है ग्रामीण का
ग्रामीण नेमीचंद कुशवाह ने बताया कि तसीमो और सैपऊ कस्बा तक पहुंचने के लिए सड़क तो है लेकिन ग्रामीणों को करीब दस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. स्थानीय लोग नदी पार करके कस्बे तक पहुंचना पसंद करते हैं, जो सिर्फ पांच किलोमीटर की दूरी तय करती है.
सीमा विवाद के कारण बनी समस्या
पार्वती नदी का एक किनारा धौलपुर तो दूसरा किनारा बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में आता है. ग्रामीणों का कहना है कि सीमा विवाद के कारण विधायक एक दूसरे पर टालते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन से लेकर मंत्री, विधायक और सांसद को भी इस समस्या से अवगत कराया है लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नदी पर पुल का निर्माण कराया जाये जिससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को अपनी जान को जोखिम में न डालना पड़े.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















