एक्सप्लोरर
Rajasthan News: बिपरजॉय का असर! उदयपुर में टमाटर की कीमत सुनकर लोग हो रहे 'लाल', ढाई गुना महंगी हुईं सब्जियां
Rajasthan: बिपरजॉय तूफान का असर राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिला. तूफान तो शांत हो गया लेकिन अब इसका असर रोजमर्रा के चीजों पर देखने को मिल रहा है.

आसमान छू रहे टमाटर के भाव
Source : सोशल मीडिया
Udaipur News: बिपरजॉय तूफान ने तबाही मचाई है. खेतों में पानी भर गया, घर उजड़े तो रास्ते भी जाम हुए हैं. अब तूफान शांत हो चुका है लेकिन इसका इफेक्ट अब भी दिखाई दे रहा है. सबसे ज्यादा इफेक्ट रोजमर्रा में लोगों के लिए सबसे जरूरी सब्जियां जेबें ढीली कर रही है. उदयपुर की बात करें तो यहां टमाटर ने लोगों को लाल कर दिया है. आज टमाटर की कीमत 100 रुपये को पार गया है और सब्जियां ढाई गुना ज्यादा महंगी हो गई हैं. यह सिर्फ तीन दिन के अंदर हआ है. इस तूफान से खेतों ने पानी घुसने से सब्जियां बर्बाद हो चुकी है जिससे दाम में तेजी आ गई है.
5 दिन में 20-20 रुपए बढ़े दाम
टमाटर की बात करें तो 5 दिन के अंदर 20-20 रुपए प्रति किलो के अनुसार दाम में बढ़ोतरी होती गई. 5 दिन पहले टमाटर उदयपुर में 40 रुपए प्रति किलो के दाम से मिल रहे थे. इसके बाद अगले दिन 20, और फिर 20, ऐसे बढ़ते हुए आज उदयपुर ने टमाटर बाजार में 120 रुपए प्रति किलो के दाम से बिके. यहीं नहीं अभी तो और दाम बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. सर्फ टमाटर ही नहीं, सब्जियों के दाम में भी ढाई गुना तक दाम ने बढ़ोतरी हो गई है. अगस्त तक यहीं हालात बने रह सकते हैं.
गुजरात और नासिक से आते हैं टमाटर
सब्जी व्यापारी मनोज इसरानी ने बताया कि पिछले दिनों गुजरात और राजस्थान में बिपरजॉय तूफान ने कहर बरपाया है. इसमें अन्य नुकसान के साथ सब्जियों में भी बड़ा नुकसान हुआ है. उदयपुर में ज्यादातर टमाटर नासिक और गुजरात से आते हैं. जिससे आवक कम हो गई है. अभी उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले से टमाटर आ रहे हैं लेकिन जितनी खपत है उतने बड़ी संख्या में नहीं आ रहे हैं. इसी कारण भाव मे बढ़ोतरी हुई है.
हर साल इन तीन माह में बढ़ते हैं सब्जियों के दाम
उन्होंने बताया कि वैसे हर साल तीन माह तक सब्जियों के दामों ने बढ़ोतरी होती है, जो कि जून, जुलाई और अगस्त है, क्योंकि इन माह में बारिश होती है, लेकिन इस बार बिपरजोय के कारण ज्यादा नुकसान हुआ है जिससे दामों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने यह तक कहा कि संभावना है कि इस साल तक दामों ने बढ़ोतरी ही रह सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















