साइबर अपराध पर लगेगी लगाम और पीड़ितों को मिलेगी मदद, भजनलाल सरकार ने उठाया ये कदम
Cyber Support Center: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर कड़े कदम उठाए जाने के आदेश दिए थे. इसी के तहत राज्य में साइबर सपोर्ट सेंटर्स खोले जाने का फैसला किया गया था.

Jaipur News: साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर अंकुश लगाने और पीड़ितों की मदद करते हुए उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत शनिवार (24 मई) को राजधानी जयपुर में सूबे के पहले साइबर सपोर्ट सेंटर की शुरुआत की गई है.
इस सेंटर में साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज किए जाने के साथ ही उस पर एक्शन लिए जाने, पीड़ितों की काउंसलिंग किए जाने और साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. जल्द ही राजस्थान के दूसरे शहरों में भी इसी तरह के साइबर सपोर्ट सेंटर्स की शुरुआत की जाएगी.
पुलिस कमिश्नरेट में खुला सेंटर
राजधानी जयपुर में साइबर सपोर्ट सेंटर को पुलिस कमिश्नरेट में स्थापित किया गया है. इसका उदघाटन आज राजस्थान के डीजीपी उत्कर्ष रंजन साहू ने एक कार्यक्रम में किया. इस मौके पर जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ जार्ज समेत कई अन्य अधिकारी भी खास तौर पर मौजूद थे.
सेंटर पर होंगे ये सभी काम
पुलिस कमिश्नरेट में शुरू किया गया यह साइबर सपोर्ट सेंटर महाराष्ट्र की संस्था रिस्पांसिबल नेटिस्म के सहयोग से संचालित किया जाएगा. यह हफ्ते में सातों दिन सुबह दस से शाम छह बजे तक काम करेगा. इसमें पुलिस और संस्था के पांच कर्मचारी सुबह से शाम तक मौजूद रहेंगे और लोगों की मदद करेंगे. कंप्लेंट कैसे दर्ज कराई जानी है, केस का स्टेटस क्या है, पीड़ित की कैसे मदद की जानी है, उसे मानसिक तौर पर कैसे संबल दिया जाना है और भविष्य के लिए उसे कैसे जागरूक व सतर्क किया जाना है, यह सभी काम इस साइबर सपोर्ट सेंटर से किए जाएंगे.
सतर्कता से ही है बचाव-डीजीपी साहू
इस मौके पर डीजीपी उत्कर्ष रंजन साहू ने कहा कि सतर्कता बरतकर ही साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है. हालांकि अपराधी इस तरह से भरोसा जीतते हैं कि उन पर आसानी से शक नहीं होता और व्यक्ति धोखे का शिकार हो जाता है. रिस्पांसिबल नेटिस्म के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिल्पा चंदौलिकर के मुताबिक इस सेंटर के खुलने से साइबर क्राइम की घटनाओं पर जरूर अंकुश लगेगा.
सीएम ने दिए थे निर्देश
गौरतलब है कि राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर कड़े कदम उठाए जाने के आदेश दिए थे. इसी के तहत राज्य में साइबर सपोर्ट सेंटर्स खोले जाने का फैसला किया गया था. पहले सेंटर का उद्घाटन आज जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















