Rajasthan Coronavirus Case: राजस्थान में बढ़ा कोरोना का खतरा, मई में 15 मामले आए सामने
Rajasthan COVID-19 Case: राजस्थान के नागौर जिले में 2 महीने के बच्चे और अजमेर में 68 साल के बुजुर्ग का कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अभी किसी की जान को कोई खतरा नहीं है. सभी से सतर्कता बरतने की अपील

COVID-19 In Rajasthan: महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य राज्यों की तरह मई 2025 में कोरोना मरीजों की संख्या राजस्थान में भी तेजी से बढ़ने के संकेत मिले हैं. कोरोना मरीजों की संख्या ने एक बार अस्पताल प्रशासन सहित लोगों की चिंता बढ़ा दी है. राजस्थान में अब तक 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना की चपेट में आने वालों में 2 महीने के बच्चे से लेकर 68 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं.
राजस्थान के नागौर जिले के 2 महीने के बच्चे को जोधपुर में NICU में एडमिट कराया गया है. वहीं अजमेर में 68 साल के बुजुर्ग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राहत की बात यह है कि अभी किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ है.
जयपुर-उदयपुर में कोरोना के तीन-तीन मामले आए सामने
इसके अलावा, जयपुर और उदयपुर में कोरोना वायरस के तीन-तीन, अजमेर- कुचमन और जोधपुर में दो-दो और फलोदी, बीकानेर व सवाई माधोपुर में एक-एक मामले सामने आए हैं. राजस्थान के जोधपुर एम्स में कोरोना के तीन मरीज और संक्रमित पाए गए हैं. नियमित रूप से भर्ती होने वाले मरीजों की जांच के दौरान कुछ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक इस माह में 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.
सभी अस्पताल में कोरोना गाइडलाइंस पर अमल के आदेश- डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत
सीएमएचओ डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना गाइडलाइन लागू करने को कहा गया है. अस्पताल प्रशासन को कोरोना के संभावित मरीजो की जांच कराने को भी कहा गया है.
स्वाइन फ्लू के कुछ मामलों की हुई पुष्टि
उन्होंने कहा कि इस सीजन में राजस्थान में स्वाइन फ्लू के भी कुछ मामले सामने आए हैं. ऐसे मामलों को अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. ताकि कोरोना वेरिएंट की पुष्टि हो सके. राहत की बात यह है कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह जानलेवा नहीं है. लोगों को कोविड 19 के JN1 वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















