Coronavirus Case: राजस्थान में कोरोना रिटर्न! इस साल जयपुर से कोविड 19 मरीज के मौत का पहला मामला आया सामने
COVID-19 Death Case: राजस्थान के जयपुर से साल 2025 में कोरोना (Covid 19) संक्रमित मरीज की मौत का पहला मामला सामने आया है. मई महीने में प्रदेश में कोरोना के अब तक 23 मामले पॉजिटिव मिले हैं.

Covid In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमित पाए गए तपेदिक (टीबी) के एक रोगी की जयपुर में इलाज के दौरान रविवार (25 मई) को मौत हो गई. सोमवार को इस बात की पुष्टि एक अधिकारी ने की. अधिकारी ने बताया कि 26 साल के युवक का पिछले दो महीने से इलाज चल रहा था. रविवार को उसकी मौत हो गई. शनिवार को उसकी जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
राजस्थान में साल 2025 में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का यह पहला मामला है. इस बीच सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए. इनमें जोधपुर में चार, जयपुर में तीन और उदयपुर में एक मामला सामने आया. इसके साथ ही राजस्थान में इस साल कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 23 मरीज सामने आ चुके हैं.
25 मई को आए थे 15 मामले सामने
राजस्थान में रविवार को भी कोरोना के 15 नए मरीज सामने आए थे. कोरोना के मरीजों में 2 महीने के बच्चे से लेकर 68 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं. रविवार को नागौर जिले के 2 महीने के बच्चे को जोधपुर में NICU में एडमिट कराया गया था. अजमेर में 68 साल के बुजुर्ग का कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
मई में अब तक 23 मामले आए सामने
इसके अलावा जयपुर से 3, उदयपुर से 4, अजमेर- कुचामन और जोधपुर में दो-दो और फलोदी, बीकानेर व सवाई माधोपुर में एक-एक मामले सामने आए थे. राजस्थान के जोधपुर एम्स में कोरोना के तीन मरीज और संक्रमित पाए गए हैं. नियमित रूप से भर्ती होने वाले मरीजों की जांच के दौरान कुछ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक इस माह में 23 मरीज कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.
एमएचओ डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना गाइडलाइन पर अमल करने को कहा गया है. अस्पताल प्रशासन को कोरोना के संभावित मरीजो की जांच कराने को कहा गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















