Jodhpur: कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा का बेबाक अंदाज, सरेआम मंच से CM गहलोत को दे दी ये हिदायत
Rajasthan News: जोधपुर की ओसियां विधानसभा से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा अपने दबंग अंदाज, बेबाकी से अपनी बात रखने को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती हैं. आज भी उन्होंने सीएम को सख्त हिदायत दी.

दिRajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विपक्ष के नेता कानून व्यवस्था के खस्ता हालात को लेकर लगातार अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन अब उनकी पार्टी की ही विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने कानून व्यवस्था (Law and order) को लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज यानी रविवार को जोधपुर में राजीव गांधी थर्ड फेस लिफ्ट कैनाल योजनाओं के शिलान्यास के कार्यक्रम के दौरान दिव्या मदेरणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बदमाशों से सख्ती से निपटने को लेकर हिदायत दे डाली.
'प्रदेश की कानून व्यवस्था खस्ताहाल इसे सुधारा जाए'
जोधपुर की ओसियां विधानसभा से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा अपने दबंग अंदाज, बेबाकी से अपनी बात रखने को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती हैं. आज राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल योजना के शिलान्यास के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में कहा कि जोधपुर की जनता को राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल योजना की सौगात देकर आपने बहुत ऐतिहासिक काम किया है, लेकिन प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत खराब है, इसे सुधारा जाए. देखने लायक बात ये थी की मंच पर उस दौरान दिव्या के धुर विरोधी और गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी भी मौजूद थे.
बीजेपी व विपक्ष के बाद दिव्या मदेरणा ने लॉ एंड आर्डर की स्थिति को लेकर जनसभा में सीएम व गृहमंन्त्री अशोक गहलोत को बदमाशों से सख्ती से निपटने की हिदायत देते हुए अनुरोध किया@ABPNews @INCIndia@iampulkitmittal @prempratap04 pic.twitter.com/W6EoTCCDFI
— करनपुरी (@abp_karan) February 19, 2023
कानून व्यवस्था गृहमंत्री के अधीन आती है
ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत खराब है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति गृह मंत्रालय के अधीन आती है. हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृह विभाग है. प्रदेश व शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. कानून व्यवस्था खस्ताहाल में है. लॉ एंड आर्डर की पालना सख्ती से की जाए. उन्होंने कहा कि मैं तो यह चाहती हूं कि सीएम अशोक गहलोत बदमाशों से सख्ती से निपटें.
कार्यक्रम में ये नेता रहे मौजूद
बता दें कि जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के शिलान्यास के कार्यक्रम के लिए एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी तादाद में उत्साह के साथ लोग इक्क्ठा हुए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री महेश शर्मा, शहर विधायक मनीषा पवार, ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा, लोनी विधायक महेंद्र विश्नोई, लोहावट विधायक कृष्णा राम सहित सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























