Rajasthan Elections: राजस्थान में BJP-कांग्रेस के लिए एक और बड़ी चुनौती, आ रही आदिवासी समाज की नई पार्टी, कई सीटों पर उतारेगी विधायक
Rajasthan Elections: भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायक हैं, डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा से राज कुमार रोत और सागवाड़ा विधानसभा से रामप्रसाद डिंडोर हैं. ये दोनों पिछले चुनाव में विधायक बने थे.

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव बेहद करीब हैं. ऐसे में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की निगाहें मेवाड़ या कहें उदयपुर संभाग के आदिवासी वोटरों (MP Tribal Vote Bank) पर टिकी हुई हैं. पार्टियां इन्हीं को रिझाने में लगी हैं. ऐसे में आदिवासी पार्टी अब खुलकर सामने आ गई है और नई पार्टी का एलान कर दिया है.
करीब 3 लाख आदिवासियों ने बांसवाड़ा के मानगढ़ में एक दिन पहले भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन तो कर दिया है. अब 17 सीटों पर विधायक उम्मीदवार उतारने की तैयारी में भी हैं. ऐसे में अब बीजेपी और कांग्रेस के सामने यहां बड़ी चुनौती है, क्योंकि इन सीटों पर सीधा वर्चस्व आदिवासी वोटर्स का है. जानिए क्या कहा भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के विधायक राज कुमार रोत ने.
बीटीपी से विधायक पार्टी से नाता नहीं
भारतीय ट्राइबल पार्टी के अभी दो विधायक हैं, जिसमें डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा से राज कुमार रोत और सागवाड़ा विधानसभा से रामप्रसाद डिंडोर हैं. ये दोनों पिछले चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी से विधायक बने थे. अभी भी भारतीय ट्राइबल पार्टी से विधायक हैं, लेकिन राजकुमार रोत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीटीपी से अब कोई वास्ता नहीं है. आदिवासी समाज के बैनर तले भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) का गठन करने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां चल रही हैं. बीटीपी से तो प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपचुनाव में ही नाता तोड़ लिया था. अब बाप से उदयपुर संभाग की 17 विधासभा पर उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं.
सीएम गहलोत के बयान पर दिया जवाब
सीएम अशोक गहलोत कुछ दिनों पहले डूंगरपुर दौरे पर थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि बीटीपी ने हमारा साथ दिया था, उनके भविष्य के बारे में कहते हुए कहा की अब दोनो विधायकों को कांग्रेस में मर्ज हो जाना चाहिए. इस बात पर राज कुमार रोत ने कहा की हमने समर्थन दिया था. हमारी वजह से ही आज गहलोत सीएम है. वह हमारे भविष्य की चिंता ना करें.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: BJP के वीडियो में छाए दिखे गहलोत और पायलट! राजस्थान की इन घटनाओं का भी जिक्र
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















