Balmukund Acharya Video: बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने तिरंगे से पोछ ली नाक, कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
Balmukund Acharya Viral Video: कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. बालमुकुंद आचार्य हवामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं.

राजस्थान बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य फिर विवादों में आ गए हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो तिरंगे से अपना नाक पोछते हुए दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी विधायक को आड़े हाथों लिया.
राष्ट्रध्वज का अपमान एक गंभीर अपराध- कांग्रेस सांसद
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जयपुर की जनता को हर दिन देशभक्ति का सर्टिफ़िकेट बांटने वाले ये विधायक महोदय तिरंगे से नाक पोंछ रहे हैं. क्या तिरंगे का सम्मान एैसे किया जाता है?? राष्ट्रध्वज का अपमान एक गंभीर अपराध है."
जयपुर की जनता को हर दिन देशभक्ति का सर्टिफ़िकेट बॉंटने वाले ये विधायक महोदय तिरंगे से नाक पोंछ रहे हैं।
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 15, 2025
क्या तिरंगे का सम्मान एैसे किया जाता है ??
राष्ट्रध्वज का अपमान एक गंभीर अपराध है। pic.twitter.com/nAeWTcLnnD
पवन खेड़ा ने भी साधा निशाना
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "यह वही हैं ना जो किसी ना किसी बिरयानी की दुकान पर अक्सर पाए जाते हैं?"हवामहल से बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य के ये वीडियो बीजेपी की तिरंगा यात्रा का है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीजेपी देशभर में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रही है.
हाथों में गदा लिए दिखे बीजेपी विधायक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी विधायक तिरंगा यात्रा के दौरान एक हाथ में गदा लिए हुए हैं. उनके दूसरे हाथ में ऑपरेशन सिंदूर पराक्रम अभूतपूर्व लिखा हुआ प्लेकार्ड और राष्ट्रीय ध्वज है. जैसा कि दावा किया जा रहा है, वो अपना नाक या मुंह पोछने के लिए तिरंगे का ही इस्तेमाल कर लेते हैं.
इसके बाद वहां कोई उन्हें चेहरा पोछने के लिए दूसरा कपड़ा देता है और वो फिर उसका इस्तेमाल करते हैं. वीडियो में उनके पीछे लोगों की अच्छी खासी संख्या है. पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं.
माफी मांगें बालमुकुंद आचार्य- राजस्थान कांग्रेस
राजस्थान कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए विधायक से माफी मांगने की मांग की है. राजस्थान कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "तिरंगे का अपमान, कब तक सहेगा हिंदुस्तान? भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य माफ़ी मांगो."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























