बीकानेर: गैंगस्टर रोहित गोदारा के पिता के क्यों छलके आंसू? छापेमारी पर बोले- '15 साल पहले ही...'
Bikaner Gangster Assets Seized: बीकानेर पुलिस ने संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैंगस्टरों की संपत्तियों पर छापे मारे, जिसमें रोहित गोदारा के घर पर भी दबिश दी गई.

बीकानेर जिले में संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ने बुधवार (10 सितंबर) तड़के नया मोड़ ले लिया. राजस्थान पुलिस निर्देशन में अलग-अलग इलाकों में एक साथ पांच टीमों ने दबिश दी और वांछित अपराधियों की चल-अचल संपत्तियों की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर्स की वित्तीय जड़ें तलाशते हुए उनके नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास किया.
सबसे चर्चित दबिश लूणकरणसर थाना क्षेत्र के ढाणी तेजाना स्थित रोहित गोदारा के घर पर हुई. पुलिस की टीम ने यहां 21 बीघा ज़मीन, पक्का मकान और कृषि उपकरण पाए. गोदारा पर बीकानेर पुलिस ने एक लाख और एनडीपीएस ने पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा है.
भावुक दृश्य भी आया सामने
इस कार्रवाई के बीच एक भावुक दृश्य भी सामने आया. गोदारा के 80 वर्षीय पिता दबिश के बाद फूट-फूट कर रो पड़े. रोते हुए उन्होंने कहा,कि मैं बूढ़ा हो गया हूं रोज कभी जयपुर, कभी गंगानगर, कभी बीकानेर, तो कभी कहीं और की पुलिस दरवाजे पर आ खड़ी होती है.
'15 साल पहले ही कर दिया था बेदखल'
गोदारा के पिता ने आगे कहा कि इसी परेशानी के चलते उसकी मां और भाई गुजरात चले गए. मैंने रोहित को 15 साल पहले ही बेदखल कर दिया था, पर आज तक उससे पीछा नहीं छुड़ा पा रहे. हमारे पास न हथियार हैं, न कोई गलत चीज़, फिर भी बार-बार हमें परेशान किया जाता है." पिता की पीड़ा ने इस पूरे अभियान का एक मानवीय पहलू सामने रख दिया. जहां अपराध का बोझ परिवार पर भी भारी पड़ता है.
इलाके में मच गई अफरा-तफरी
इसी बीच बीकानेर शहर में खौफनाक वारदात ने दहशत को और गहरा कर दिया. बीकानेर के सुखदेव चायल के घर पर अलसुबह बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोलियों की गूंज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह वही समय था जब पुलिस ने हाल ही में अवैध हथियार बरामद किए थे और आशंका जताई जा रही थी कि गैंगस्टर्स किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम और एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी मौके पर पहुंचे. एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनमें दो हमलावर स्पष्ट तौर पर नजर आ रहे हैं. पुलिस अब उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए सक्रिय रूप से जुटी हुई है. बीकानेर में एक तरफ पुलिस अपराधियों की संपत्तियों पर शिकंजा कस रही है, तो दूसरी ओर बदमाश खुलेआम फायरिंग कर आमजन में भय फैला रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















