Rajasthan Politics: गहलोत के मंत्री के बेटे का राहुल गांधी पर फिर हमला, कहा- 'एक और तुगलक...'
Rajasthan: ये पहला मौका नहीं है जब विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. इससे पहले सिंह ने राहुल गांधी को 'झक्की' बताया था.

Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिहं अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहे हैं. पिछले कुछ समय से अनिरुद्ध ने पूर्व कांग्रे अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर ले रखा है. वहीं अब एक बार फिर उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म होने के बाद बंगला खाली करने को लेकर निशाना साधा है.
दरअसल, अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "तुगलक लेन से एक और तुगलक के बाहर निकलने का समय आया." अनिरुद्ध के इस बयान ने एक बार फिर राजस्थान की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. वहीं सोशल मीडिया पर भी अनिरुद्ध के इस बयान को लेकर यूजर्स अपने-अपने रिएक्शंस दे रहे हैं.
तुग़लक़ लेन से एक और तुग़लक़ के बाहर निकलने का समय आया।
— Anirudh D. Bharatpur (@thebharatpur) March 28, 2023
पहले बताया था 'झक्की'
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर वार किया है. इससे पहले वे राहुल गांधी को 'झक्की' तक बता चुके हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर भारत जोड़ो यात्रा के बाद निशाना साधा था.
चुनावी नतीजों को लेकर कसा था तंज
यही नहीं अनिरुद्ध सिंह ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया था. उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के चुनावी नतीजों को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि 'मैंने पूर्वोत्तर में यात्रा की है और देखा है कि कैसे उनकी अर्थव्यवस्थाओं का पहले अंग्रेजों ने, फिर कोलोनियल इटालियंस ने गांधी परिवार के माध्यम से शोषण किया. अंत में वे सुरक्षित और प्रगति महसूस कर रहे हैं. जय श्री राम!'
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















