भरतपुर में युवाओं में कहासुनी के बाद हंगामा, डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का आरोप
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में दो समाज के लोगों के बीच कहासुनी के बाद हंगामे की खबर है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में दो समाज के युवाओं के बीच गुरुवार देर शाम कहासुनी हो गई. कहासुनी होने के बाद एक समाज के युवक इकट्ठे होकर दूसरे समाज की बस्ती में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.
आरोप है कि हंगामा करने के बाद बस्ती में लगी बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. शुक्रवार सुबह जब लोगों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखा तो, मौके पर समाज के लोग इकट्ठे हो गए.

भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की गांव निभेरा निवासी रामसिंह ने पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाते हुए बताया कि गुरुवार शाम लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर करीब 15 से 20 युवा हमारे बस्ती में आये. सभी लोगों के हाथों में लाठी डंडे थे.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पथराव करते हुए बस्ती में लगी बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया. उन लोगों में गांव का अरुण, कान्हा, सोनू, भानु, सेठी, हेमंत सहित करीब 15 लोग थे. दूसरे समाज के लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर बस्ती में पहुंचे थे.
जब बस्ती के लोगों ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखा तो, मौके पर काफी समाज के लोग इकट्ठे हो गए. उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची ने लोगों से समझाकर मामला शांत करवाया. पुलिस ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को कपड़े से ढक दिया है और मला दर्ज आरोपियों की तलाश की जा रही है.
क्या कहना है पुलिस का?
एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि कल रात निभेरा गांव में दो समाज के युवकों के बीच कहासुनी हो गई थी. आज सुबह सूचना मिली कि वहां पर किसी महापुरुष की प्रतिमा का हाथ खंडित अवस्था में पाया गया है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से जानकारी की गई. एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है. जिसे दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, 'देश की सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























