भरतपुर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन, दोपहिया वाहनों के साइलेंसर पर चलाया रोलर
Bharatpur News: भरतपुर ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को दोपहिया वाहनों (बुलेट, मोटरसाइकिल) के मॉडिफाई साइलेंसर को नष्ट कर दिया गया. सभी साइलेंसर के ऊपर रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया.

Bharatpur Traffic Police: भरतपुर ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को 105 दोपहिया वाहनों (बुलेट मोटरसाइकिल) के मॉडिफाई साइलेंसर को नष्ट किया. सभी साइलेंसर के ऊपर रोलर चलाया गया. बुलेट मोटरसाइकिल के मालिक अपने वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर लगवाकर सड़कों पर पटाखे फोड़ते थे.
बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर पटाखे फोड़ते थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 105 मॉडिफाई साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया. मॉडिफाई साइलेंसर से पटाखे फोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिल को यातायात पुलिस ने जब्त किया था. जिसके बाद उन वाहनों से साइलेंसर निकाल लिए गए. यातायात पुलिस द्वारा आज जब्त किये गए मॉडिफाई साइलेंसर पर रोलर चलाया गया.
क्या कहना है पुलिस का
यातायात के डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ लोग अपनी बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर पटाखे जैसी आवाज करते हैं. ऐसे वाहनों से क्षेत्र में दहशत फैलती है. मॉडिफाई साइलेंसर की आवाज से आमजन डर जाते हैं.
ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने फरवरी से अप्रेल तक 105 बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर उनके खिलाफ एमवीएक्ट की कार्रवाई की गई . उन वाहनों से साइलेंसर निकाल लिए गए. शुक्रवार को सभी साइलेंसर को ट्रैफिक ऑफिस के सामने सड़क पर रखकर उस पर रोलर चलवाया गया.
सभी जब्त मॉडिफाई साइलेंसर को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया जिससे आमजन में यह मैसेज जाए कि जो कंपनी के साइलेंसर हैं. उन्हें ही यूज करें. वाहनों का मोडिफिकेशन करवाकर यूज न करें. वाहनों से सड़क पर पटाखे चलाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत ट्रैफिक पुलिस को दें. ताकि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके.
इसे भी पढ़ें: MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, 'देश की सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है'
Source: IOCL






















