भरतपुर सीट के लिए दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, BSP की अंजिला ने मांगा समर्थन
Lok Sabha Election: भरतपुर लोकसभा सीट के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद बसपा प्रत्याशी ने जनता से एक बार मौका देने का आह्वान किया.

Rajasthan Lok Sabha First Phase Election: राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान कराये जायेंगे. पहले चरण का मतदान भरतपुर समेत 12 क्षेत्रों में होगा. मंगलवार को भरतपुर लोकसभा सीट के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करनेवालों में एक निर्दलीय पुरुषोत्तम और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शामिल रहे.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव के सामने उन्होंने नामांकन दाखिल किया. निर्दलीय प्रत्याशी पुरुषोत्तम पुत्र चरण सिंह निवासी गांव सिरसौंदा तहसील रूपबास के रहने वाले हैं. बहुजन समाज पार्टी ने महिला प्रत्याशी अंजिला पर भरोसा जताया है.
भरतपुर में दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल
अंजिला का पीहर अजमेर में और ससुराल डीग के गांव रांफ में है. बसपा ने अंजिला को भरतपुर के चुनावी रण में उतारा है. अंजिला अभी दिल्ली में निवास करती हैं. बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अंजिला ने आज नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद अंजिला प्राथमिकता गिनाई.
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद महिलाओं की शिक्षा और संसदीय क्षेत्र का विकास प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा. उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र की जनता अब तक बीजेपी और कांग्रेस पर भरोसा करते आई है.
बसपा प्रत्याशी ने विकास के नाम पर मांगा सहयोग
अब एक बार बसपा प्रत्याशी पर भरोसा जताने का मौका है. बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों से बेहतर नतीजे देने का उन्होंने वादा किया. अंजिला ने कहा कि चुनाव जाटव वोट के सहारे ही नहीं लड़ा जा सकता. देश को आगे बढ़ाने और क्षेत्र का विकास करने के लिए सभी वर्ग का सहयोग चाहिए. बता दें कि 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीट पर पहले चरण की वोटिंग के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी हुई थी.
पहले चरण के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है. भरतपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के सुरक्षित है. कांग्रेस ने संजना जाटव को भरतपुर से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























