भरतपुर में कलेक्ट्रेट के बाहर अनूठा प्रदर्शन, दिव्यागों ने हाथों में कटोरा लेकर मांगी भीख
Bharatpur News: पेंशन नहीं मिलने से नाराज दिव्यांगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में कटोरा लेकर भीख मांगी. उन्होंने बताया कि दान की राशि को सरकारी खजाने में जमा करेंगे.

Rajasthan News: भरतपुर में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आज (गुरुवार) अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला. दिव्यांगजनों ने हाथों में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी दिव्यांगजन सामाजिक सुरक्षा का पेंशन नहीं मिलने से नाराज थे. उन्होंने आरोप लगाया कि कई महीनों से पेंशन की राशि खाते में नहीं आ रही है. इसलिए अब भीख मांगने की मजबूरी आ पड़ी है. प्रदर्शनकारियों ने राजकोष में जमा करने के लिए कटोरा लेकर भीख मांगी. उन्होंने कहा कि दान में मिले रुपये को सरकार के राजकोष में जमा करेंगे.
दिव्यांग राकेश ने बताया कि राजकोष में जमा करने के लिए लोगों से भीख मांगी है. सरकार दिव्यांगों को कोई सुविधा नहीं दे रही है. दिव्यांगों को पेंशन के रूप में 1150 रुपये की राशि मिलती है. बीते कई महीनों से खाते में पेंशन की राशि नहीं आ रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महंगाई के दौर में 1150 रुपये क्या होता है.
जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अनूठा प्रदर्शन
गुस्से में उन्होंने कहा कि बेहतर है कि सरकार अब दिव्यांगों को पेंशन की सुविधा भी देना बंद कर दे. उन्होंने पेंशन के बजाय रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के वेतन मिलने में एक दिन की देरी से हाहाकार मच जाता है. हालांकि दिव्यांगों की पेंशन राशि 6-6 महीने से नहीं आई है.
दिव्यांगजनों ने कटोरा लेकर मांगी भीख
पेंशन नहीं मिलने से दिव्यांगों की मुसीबतों में इजाफा हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि 1150 रुपये के लिए विभाग का चक्कर लगाना पड़ता है. कागजों में कमी निकालकर आवेदन भी रद्द कर दिया जाता है. इसलिए लोगों से भीख मांगने की नौबत आ पड़ी है. दान में मिले रुपये को अब सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा. उन्होंने सरकार से अपील की कि पेंशन देने से अच्छा है रोजगार उपलब्ध करा दे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















