नई कार में आई दिक्कत तो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर कर दिया केस, क्या है मामला?
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में कार मालिक ने हुंडई एजेंसी पर तकनीकी खराब कार बेचने का आरोप लगाया. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ.

राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले कीर्ति सिंह ने विगत सोमवार, 25 अगस्त को कोर्ट के जरिये थाने में मामला दर्ज कराया है. कार मालिक ने BNS 312, 318, 316, 61 और भारतीय दंड संहिता 420, 406, 120 बी के तहत फिल्म स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
कार मालिक 50 साल के कीर्ति सिंह, निवासी अनिरुद्ध नगर ने बताया कि मैंने 14 जून 2022 को हरियाणा के सोनीपत स्थित मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड से हुंडई अल्काजार कार खरीदी थी. तकनीकी रूप से खराब कार मुझे दी गई थी, जिसमें खरीदने के तुरंत बाद ही तकनीकी खराबी आने लगी थी.
हुंडई एजेंसी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
कार मालिक ने बताया कि मैंने तकनीकी रूप से खराब कार के खिलाफ शिकायत दर्ज निकराने के लिए एजेंसी के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कार बदलने और 23,97,553 रुपये की कार की कीमत वापस करने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि एजेंसी के अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिलने, कार को रिप्लेस नहीं करने और न ही कार की कीमत को वापस देने के बाद हुंडई कार एजेंसी के ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण एवं कंपनी के अधिकारी एंसो किम, तरुण गर्ग, नितिन शर्मा, प्रियंका शर्मा और अन्य के खिलाफ तकनीकी रूप से खराब कार बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला मथुरा गेट पुलिस थाने में दर्ज कराया.
अधिकारियों से गुहार लगाकर थकने के बाद शिकायत दर्ज
शिकायतकर्ता ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर, दो बॉलीवुड सितारों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. कार कंपनी की एजेंसी चलाने वाले अधिकारियों और कंपनी के ब्रांड का विज्ञापन करने वाले फिल्मी सितारों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है.
फिलहाल शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही है. वहीं, काफी समय से कार कंपनी के अधिकारियों से गुहार लगाकर थकने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है
सिटी सीओ पंकज यादव ने बताया कि कीर्ति सिंह नामक एक व्यक्ति ने एक कार कंपनी एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसको तकनीकी रूप से खराब कार दे दी गई है.
उस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ भी शिकायत दर्ज है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. शिकायतकर्ता जो-जो डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध कराएगा, उसके आधार पर जांच की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















