Rajasthan: गहलोत सरकार के मंत्री का RTDC को सुझाव, बोले- 'बीयर बेचो, इतनी कमाई होगी कि गिन भी नहीं पाओगे'
Rajasthan: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम को आमदनी बढ़ाने के लिए कहा कि शादी में बीयर बेचो, दुकानें खोल दो. वीडियो वायरल होने के बाद वह विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं.

Rajasthan News: राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की आमदनी बढ़ाने का अशोक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने अजीब फार्मूला सुझाया है. उन्होंने बीयर बेचकर आमदनी बढ़ाने की वकालत की. उनका कहना है कि बीयर बेचो, फिर देखो कमाल. बीयर की बिक्री से इतना धन आएगा कि गिनती नहीं हो पाएगी.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने सुझाव मंगलवार को जयपुर स्थित खासा कोठी के रिनोवेशन के उद्घाटन कार्यक्रम पर दिया था. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ सहित सभी अधिकारी मौजूद थे.
विपक्ष के निशाने पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास
बीयर बिक्री की वकालत का वीडियो वायरल होने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास विपक्ष के निशाने पर आ गए. पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि गांधीवादी होने का दावा करने वाली गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास लोगों में नशे की लत बढ़ा रहे हैं. आरटीडीसी की कमाई के लिए दूसरे भी कई साधन हैं. गांधीवादी सरकार के मंत्री का बयान बहुत निंदनीय है.
वासुदेव देवनानी ने प्रताप सिंह खाचरियावास से माफी की मांग की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नशे के खिलाफ थे. राजस्थान कांग्रेस के नेता गांधीवादी छवि को खराब कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कार्यक्रम में बहन की शादी का जिक्र किया.
आरटीडीसी की आमदनी बढ़ाने का जबरदस्त फंडा! गांधीवादी गहलोत सरकार के मंत्री खाचरियावास बोले बियर बेचो इतनी होगी कमाई की गिन नहीं पाओगे! विपक्ष हमलावर गांधीवादी छवि को खराब कर रहे हैं मांगी माफी! @ABPNews @prempratap04 @iampulkitmittal@ashokgehlot51 @VasudevDevnani@VasundharaBJP pic.twitter.com/ewuifzvbBC
— करनपुरी (@abp_karan) February 15, 2023
आरटीडीसी को कमाई बढ़ाने का दिया तगड़ा फंडा
उन्होंने कहा कि उस वक्त मेरी बहन की बारात गणगौर में ठहरी थी. भैरो सिंह मुख्यमंत्री हुआ करते थे. उन्होंने पिता से कहा था कि आरटीडीसी के गणगौर होटल में बारात रुकवाओ. गणगौर होटल में सभी इंतजाम हैं. तब आरटीडीसी पीने पिलाने के लिए ही जाना जाता था. होटल गणगौर का भी उस समय खूब नाम हुआ करता था. प्रताप सिंह खाचरियावास ने पर्यटन मंत्री और आरटीडीसी चेयरमैन से कहा कि होटल तो पीने पिलाने वालों से ही चलता है.
बीयर बेचने लग जाओ आपका काम यूं ही चल जाएगा. आरटीडीसी के बाहर बीयर की दुकान लगाओ. मैं गारंटी देता हूं कि रुपए गिनते गिनते थक जाओगे. उन्होंने मंच से सभी लोगों को बधाई देकर कहा कि आज से आप की नई शुरुआत हो गई.
Rajasthan Politics: कटारिया की सीट पर बीजेपी में किसकी नजर, मेवाड़ राजघराने को लेकर सबसे अधिक चर्चा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















