'राहुल गांधी की हर भविष्यवाणी सही साबित हुई', GST को लेकर बोले अशोक गहलोत
Ashok Gehlot News: राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने बहुत पहले कहा था कि सभी वर्गों के लोग जीएसटी (GST) को लेकर बहुत चिंतित हैं.

राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने जीएसटी सुधारों को लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को क्रेडिट दिया है. उन्होंने जीएसटी को लेकर लोगों की चिंताओं का अनुमान लगाने का श्रेय देते हुए कहा कि राहुल गांधी की लगभग हर भविष्यवाणी सही साबित हुई है. इसके साथ ही गहलोत ने GST सुधारों की दिशा में किए गए काम में बहुत देर करने और 15 अगस्त को बदलावों की घोषणा करने के लिए केंद्र की आलोचना की.
अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''राहुल गांधी ने बहुत पहले कहा था कि सभी वर्गों के लोग जीएसटी को लेकर बहुत चिंतित हैं, चाहे वे व्यापारी हों, उपभोक्ता हों या अन्य, इसलिए, यह सुनिश्चित करना सरकार की ज़िम्मेदारी है कि जब विपक्ष के नेता कोई बयान दें, तो वह सोच-समझकर दिया गया होगा. राहुल गांधी की लगभग हर भविष्यवाणी सही साबित हुई है."
GST में सिर्फ एक ही स्लैब होना चाहिए- गहलोत
कांग्रेस नेता गहलोत ने एएनआई से बातचीत में टैक्स को आसान बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि जीएसटी में केवल एक ही स्लैब होना चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर सरकार ने समय पर जीएसटी की जांच की होती, तो आज लोग चिंतित नहीं होते. अब, आपने 15 अगस्त को घोषणा की. हालांकि, मेरे विचार से, सरकार ने इन विफलताओं पर काम करने में बहुत लंबा समय लगा दिया है.''
अब सब कुछ सुलझ जाना चाहिए- गहलोत
उन्होंने आगे कहा, ''मेरा मानना है कि अब सब कुछ सुलझ जाना चाहिए, इसलिए आगे कोई निर्णय लेने की जरूरत नहीं है.'' इससे पहले बुधवार को, जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में 12 प्रतिशत और 28 फीसदी की दरों को मिलाकर जीएसटी दरों को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब में तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया गया.
पीएम मोदी की मां पर की गई टिप्पणी का भी जिक्र
अशोक गहलोत ने बिहार के दरभंगा में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों का भी ज़िक्र किया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मां के प्रति सम्मान व्यक्त किया, लेकिन मानहानि मामले पर शेखावत की हालिया टिप्पणियों के मुद्दे पर सवाल उठाया. मानहानि का मामला संजीवनी घोटाले में शेखावत की कथित संलिप्तता के बारे में गहलोत के बयानों से जुड़ा है, जिसमें निवेशकों से लगभग 900 करोड़ रुपये का गबन किया गया था.
गहलोत ने एएनआई को बताया, "उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है, तो मैं क्या जवाब दूं? मैं उनकी मां का सम्मान करता हूं. उन्होंने मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है, जबकि एसओजी की जांच में सभी के नाम थे और यह रिकॉर्ड में भी था. यही मैंने जनता से कहा था और कहा था कि इस संजीवनी मामले में गरीबों को न्याय मिलना चाहिए. मैंने उन लोगों के खिलाफ आवाज़ उठाई थी जो इस घोटाले में शामिल थे. हालांकि, सरकार बदलते ही उनकी संलिप्तता समाप्त हो गई."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























