राजस्थान: पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिए गए शख्स के अकाउंट से डेढ़ लाख किए ट्रांसफर, जालौर में सनसनीखेज मामला
Rajasthan News: जालौर जिले के सांचौर पुलिस थाने में कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिए गए शख्स के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए.

Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर पुलिस प्रशासन के कार्य प्रणाली को हिला कर रख देने वाला मामला सामने आया है जिसमें पुलिस थाने के कांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस कस्टडी में आरोपी से एक घंटे के भीतर 1.60 लाख रुपये की बैंक खाते से ट्रांसफर कर दिए गए.
पीड़ित ने इस मामले को लेकर बाड़मेर एसपी के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया है और अब बाड़मेर एसपी के माध्यम से जालोर जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
सांचौर पुलिस पर गंभीर आरोप
साल 2022 में सांचौर पुलिस थाने में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. आरोपी मोहनलाल पुत्र चैनाराम जाट निवासी नेहरों की नाडी, धनाऊ को 14 मार्च 2025 को धनाऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया.
इसके बाद उसे सांचौर पुलिस थाने के कांस्टेबल मालाराम के हवाले किया गया. कांस्टेबल मालाराम ने आरोपी को निजी गाड़ी में सांचौर लाने का प्रयास किया, लेकिन आरोप है कि रास्ते में कांस्टेबल और उसके सहयोगियों ने मोहनलाल को डरा धमका कर उसका आईसीआईसीआई बैंक का एप पासवर्ड लिया और फिर एक घंटे के भीतर 1.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.
पीड़ित मोहनलाल ने दावा किया कि कांस्टेबल मालाराम और उसके साथियों ने उसे धमकाते हुए पहले आईसीआईसीआई बैंक के एप का पासवर्ड लिया और उसके बाद दो बार में 80 हजार रुपये निकाले. इसके बाद फोन पे के माध्यम से 50 हजार रुपये, 20 हजार रुपये और 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए. यह ट्रांजेक्शन रात 10.35 बजे से 11.39 बजे के बीच हुए. हालांकि, ट्रांजेक्शन के बाद भी अन्य प्रयास किए गए थे, लेकिन लिमिट पूरी होने के कारण बाकी की रकम ट्रांसफर नहीं हो पाई.
इस मामले में पीड़ित मोहनलाल ने बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना से संपर्क किया और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया. बाड़मेर एसपी ने तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप किया और जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव से संपर्क किया. जालोर एसपी ने कांस्टेबल मालाराम और उसके साथियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
【रिपोर्ट - एच.एल.भाटी】
ये भी पढ़ें- वक्फ बिल पर अजमेर दरगाह के सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती का बड़ा बयान, 'यह विधेयक मुसलमानों के...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















