WATCH: कार में अमृतपाल के साथी ने जब कहा पुलिस लगी हुई है 'भाई साहब' दे पीछे..
पंजाब पुलिस लगातार अमृतपाल सिंह के खिलाफ पीछे पड़ी है, वो उसे किसी भी समय गिरफ्तार कर सकती है. वही अमृतपाल के एक साथी का भी वीडियो सामने आया है जिसमें अमृतपाल भी बैठा दिखाई दे रहा है.

Amritpal Singh Arrest Operation: खालिस्तानी समर्थित संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पुलिस ने भगौड़ा घोषित किया है. जिसको लेकर पुलिस लगातार एक्शन में है किसी भी समय अमृतपाल की गिरफ्तारी की जा सकती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है, ये वीडियो अमृतपाल के किसी साथी द्वारा शेयर किया गया है. जिसमें वो दावा कर रहा है कि पंजाब पुलिस उनका पीछा कर रही है.
इस वीडियो में अमृतपाल भी एक गाड़ी में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान अमृतपाल का एक सहयोगी यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी 'भाई साहब' यानि अमृतपाल के पीछे पड़े है.
Amritpal Singh managed to escape from Punjab Police, his associate shared a video saying...
— #जयश्रीराधे 🚩🙏 (@gayatrigkhurana) March 18, 2023
'Police lagi hai bhai saab de piche...'#Punjab #AmritpalSingh pic.twitter.com/4LK5ro7yDO
बेटे के भगौड़ा घोषित होने पर बोले पिता
अमृतपाल सिंह के पिता ने तरसेम ने बेटे को भगोड़ा घोषित किए जाने पर कहा कि उनके बेटे को उस समय गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया जब वो घर पर था. तरसेम ने बताया कि पुलिस उनके घर की तलाश के लिए भी आई थी. इस दौरान पुलिस ने तीन-चार घंचे तक तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी अवैध नहीं मिला. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि उनके बेटे के साथ कुछ भी हो सकता है. वही तरसेम ने कहा कि उनका बेटा युवाओं को नशीले पदार्थों की लत से छुटकारा दिलाने का काम करता है. पुलिस अपराधियों और नशीले पदार्थों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.
अमृतपाल के करीबियों पर पुलिस का एक्शन
अमृतपाल सिंह और उसके करीबियों पर पुलिस का एक्शन जारी है. जहां अमृतपाल की तलाश की जा रही है वही उसके साथियों पर भी लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. जहां 78 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, वही आज पुलिस ने अमृतपाल के चार और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. एसपी तेजबीर सिंह हुंदल ने बताया कि पंजाब पुलिस की एक टीम चार संदिग्धों को असम के डिब्रूगढ़ ले गई है. इन संदिग्धों के नामों का अभी खुलासा नहीं किया गया है. वही पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद कर दी गई है.
Source: IOCL























