सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाले आरोपी को मिली जमानत, कल जेल से होगा रिहा
Narain Singh Chaura gets Bail: नारायण सिंह चौड़ा नाम के शख्स को गोली चलाने के आरोपी में गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने मंगलवार (25 मार्च) को चौड़ा को जमानत दे दी.

अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को मंगलवार (25 मार्च) को जमानत मिल गई. 4 दिसंबर को श्री हरमंदिर साहिब के बाहर बैठ कर धार्मिक सज़ा पूरी कर रहे सुखबीर बादल पर गोली चलाने के आरोप में नारायण सिंह चौड़ा को गिरफ्तार किया गया था. फायरिंग की इस घटना से पंजाब में हड़कंप मच गया था.
सीनियर सिटीजन होने के चलते जमानत- वकील
नारायण सिंह चौड़ा के वकील ने बताया कि 4 दिसम्बर को नारायण सिंह चौड़ा द्वारा सुखबीर बादल पर गोली चलाई. लेकिन कोई इंजरी न होने और नारायण सिंह चौड़ा के सीनियर सिटीजन होने के चलते आज जज ने उन्हें ज़मानत दे दी है. वकील ने बताया कि चार महीने जेल में रहने के बाद नारायण चौड़ा जमानत होने के बाद कल (26 मार्च) को जेल से बाहर आ जाएंगे.
हवा में हुई थी फायरिंग
69 साल के चौड़ा के खिलाफ सेक्शन 109 (हत्या की कोशिश) और दूसरे धाराओं में केस दर्ज हुई थी. उसे 1 लाख रुपये का बॉन्ड और एक लाख रुपये का मुचलका राशि भरने के आदेश दिए गए. बादल पर गोली चलाने की कोशिश के दौरान उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने चौड़ा को पकड़ लिया था और हवा में फायरिंग हो गई थी.
कई शर्तों के साथ मिली जमानत
कोर्ट ने जमानत देते हुए चौड़ा पर कई शर्ते लगाई हैं. वह गवाहों को प्रभावित नहीं करेगा, बिना अनुमित के देश नहीं छोड़ेगा और साथ ही जब भी मामले की सुनवाई होगी उसे कोर्ट में पेश होना पड़ेगा.
कौन है नारायण सिंह चौड़ा?
नारायण सिंह चौड़ा का संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल से भी सामने आया था. साल 1984 में वह पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है. हथियारों की तस्करी में भी शामिल रहा है. उसने देशद्रोही साहित्य का लेखन भी किया. पंजाब की जेल में सजा भी काट चुका है और अगस्त 2018 में बाहर आया था. चौड़ा पर कई मामले भी दर्ज हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















