पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS-PCS अफसरों के तबादले, आलोक शेखर को मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी
Punjab IAS-PCS Transfer: पंजाब सरकार ने 1994 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक शेखर को गुरकीरत कृपाल सिंह की जगह नया गृह सचिव नियुक्त किया है. गुरकीरत कृपाल सिंह को अभी नया विभाग नहीं दिया गया है.

Punjab IAS-PCS Transfer List: पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है. भगवंत मान सरकार ने एक बार फिर नये आदेश जारी कर 6 आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. छह अधिकारियों में 5 आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी शामिल हैं. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें अलोक शेखर, जसप्रीत तलवार, अजीत बालाजी जोशी, बसंत गर्ग, दिलराज सिंह और अजीतपाल सिंह शामिल हैं.
गुरकीरत कृपाल सिंह से गृह मंत्रालय, खान एवं भूविज्ञान विभाग और गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त का प्रभार वापस ले लिया गया है. उनकी जगह ये विभाग आलोक शेखर, जसप्रीत तलवार और दिलराज सिंह संधावालिया को आवंटित किए गए हैं. उन्हें कोई नया विभाग नहीं दिया गया है. दिलराज सिंह को पंजाब में गुरुद्वारा चुनावों की देखरेख जिम्मेदारी सौंप गई है.

पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वे सचिव (कार्मिक) को रिपोर्ट करेंगे और बाद में पोस्टिंग आदेश जारी किए जाएंगे. इस बीच बसंत गर्ग को प्रशासनिक सचिव (कृषि) के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा को वहां के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.
आईएएस जसप्रीत तलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव, योजना और इसके अतिरिक्त अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त, कराधान से मुक्त कर अतिरिक्त अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं भूविज्ञान, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेल और अतिरिक्त अतिरिक्त मुख्य सचिव न्याय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसी तरह आईएएस अजीत बालाजी जोशी को प्रशासनिक सचिव विकास एवं पंचायत ग्रामीण से मुक्त कर प्रशासनिक सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायत और अतिरिक्त प्रशासनिक सचिव कराधान विभाग में तबादला किया गया है. आईएएस बसंत गर्ग को सचिव वित्त से हटाकर कृषि, किसान और कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है.
आईएएस दिलराज सिंह को प्रशासनिक सचिव संसदीय मामले और अतिरिक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण औरअतिरिक्त आयुक्त प्रशासन खाद्य एवं औषधि से हटाकर प्रशासनिक सचिव संसदीय मामले, अतिरिक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और इसके अतिरिक्त आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन और इसके अतिरिक्त आयुक्त, गुरुद्वारा चुनाव की जिम्मेदारी मिली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















