Watch: Sidhu Moosewala Murder Case में वांटेड शूटर्स को पंजाब पुलिस ने घेरा, मुठभेड़ जारी, 3 पुलिसकर्मी घायल
पंजाबी सिंगर Sidhu Moosewala के हत्यारे शार्प शूटर मनप्रीत मन्नू कुसा और जगरूप रूपा को पंजाब पुलिस ने घेरा. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

Sidhu Moosewala Murder Case: शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दो वांटेड शूटर्स की पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों शूटर्स को पंजाब पुलिस ने घेर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार अटारी बॉर्डर के पास भकना कलां गांव में शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ़ मनु खुसा को घेरा गया.
मुठभेड़ में आरोपियों का सामना करने के लिए जिले भर से पुलिस बुला ली गई है. सूत्रों ने बताया कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे शार्प शूटर मनप्रीत मन्नू कुसा और जगरूप रूपा को पंजाब पुलिस ने घेर लिया. बदमाशों ने इस दौरान पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
हुशियार नगर में मुठभेड़ जारी
इसके बाद जिले भर से पंजाब पुलिस के जवानों को बुलाया गया और दोनों को घेर लिया गया. अटारी बॉर्डर की ओर जाने वाली सड़क पर भकना गांव के पास हुशियार नगर में मुठभेड़ जारी है. यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 10 किमी दूर है. शार्प शूटर एक कमरे में छिपे हुए हैं और पुलिस पर फायरिंग कर रहे हैं.
शुरुआती जानकारी के अनुसार एनकाउंट में तीन पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की सूचना है. अभी इस समाचार में और जानकारी का इंतजार है.
Source: IOCL























