Punjab IAS Transfer: पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 6 डिप्टी कमिश्नर बदले
Punjab IAS Transfer News: पंजाब सरकार ने छह डिप्टी कमिश्नर समेत आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. कोमल मित्तल को मोहाली का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है.

Punjab IAS Transfer List: पंजाब सरकार ने सोमवार (24 फरवरी) को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने छह उपायुक्तों समेत आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, कोमल मित्तल को मोहाली का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वह आशिका जैन की जगह लेंगी, जिन्हें होशियारपुर का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है.
वहीं पूनमदीप कौर फरीदकोट की नई डिप्टी कमिश्नर होंगी, जबकि टी. बेनिथ को बरनाला का डिप्टी कमिश्नर का पदभार सौंपा गया है. जबकि अंकुरजीत सिंह को नवांशहर का उपायुक्त और विराज श्यामकर्ण तिड़के को मलेरकोटला का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है. फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार को पंजाब राज्य भंडारण निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. वहीं परमिंदर पाल सिंह मोहाली नगर निगम के नए आयुक्त होंगे.
Punjab: Eight IAS officers, including Deputy Commissioners of five districts, have been transferred pic.twitter.com/1aEZIy718a
— IANS (@ians_india) February 24, 2025
इससे पहले 21 IPS अधिकारियों का हुआ था ट्रांसफर
इससे पहले पंजाब सरकार ने शुक्रवार को एक बड़े फेरबदल के तहत तत्काल प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 21 अधिकारियों के ट्रांसफर एवं नियुक्ति आदेश जारी किए. इनमें कई जिलों के पुलिस प्रमुखों का तबादला भी शामिल था. लुधियाना रेंज की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) धनप्रीत कौर का भी ट्रांसफर किया गया है, जिन्हें स्वपन शर्मा के स्थान पर जालंधर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है.
सरकारी आदेश के अनुसार, पंजाब ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) जगदाले नीलांबरी को लुधियाना रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया. वहीं जालंधर के पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा को फिरोजपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है. 'एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स' के अतिरिक्त आईजी गुरमीत चौहान को सौम्या मिश्रा के स्थान पर फिरोजपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नियुक्त किया गया है.
पंजाब, चंडीगढ़ के एआईजी, कार्मिक-द्वितीय अखिल चौधरी को तुषार गुप्ता के स्थान पर श्री मुक्तसर साहिब का एसएसपी नियुक्त किया गया है. आदेश के अनुसार उनकी नियुक्ति बाद में जारी की जाएगी. एसएसपी होशियारपुर सुरेंद्र लांबा को पंजाब, चंडीगढ़ के एआईजी कार्मिक-प्रथम के पद पर स्थानांतरित किया गया है. अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी चरणजीत सिंह को मोहाली इंटेलिजेंस एआईजी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी हरीश कुमार ओमप्रकाश को मोहाली इंटेलिजेंस एआईजी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'विभाग जरूरी नहीं है, पंजाब जरूरी है', अस्तित्व विहीन मंत्रालय पर मंत्री कुलदीप धालीवाल का बयान
Source: IOCL






















