Punjab: पैसे नहीं थे इसलिए घर में बनाए पटाखे, हुआ ऐसा भयंकर ब्लास्ट कि टूट गए घरों के शीशे, 7 घायल
Punjab Blast in House: दिवाली पर डेरा बाबा नानक के धर्माबाद गांव में पटाखे बनाते समय धमाके से 2 महिलाओं समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका इतना ज़ोरदार था कि आसपास के घरों के शीशे टूट गए.

दिवाली के पर्व पर डेरा बाबा नानक के नजदीकी गांव धर्माबाद में गंधक और पटाखों को कूटते समय बड़ा धमाका हो गया. इस हादसे में 2 महिलाओं सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो सगे भाई, एक बेटी और दो दामाद बताए जा रहे हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को अमृतसर के कुछ सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों और गांव के पूर्व सरपंच जतिंदर पाल सिंह और पीड़ित के भाई गुरनाम सिंह ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास के घरों के शीशे तक टूट गए. इस घटना से डेरा बाबा नानक इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
फॉरेंसिक टीम कर रही मामले की जांच
मौके पर पहुंचे डेरा बाबा नानक पुलिस थाने के एसएचओ अशोक शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीमें भी बुलाई जा रही हैं, जो इस बड़े हादसे की बारीकी से जांच करेंगी. साथ ही, इतनी बड़ी मात्रा में गंधक और पटाखे बेचने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Source: IOCL
























