Punjab: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला 28 हजार कच्चे कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, लेकिन रखी गई ये शर्त
कच्चे कर्मचारियों को भगवंत मान सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है. 28 हजार कर्मचारियों को पक्का किया जाना है. इसके लिए पंजाब कैबिनट द्वारा पक्के किए जाने वाले कर्मचारियों की लिस्ट भी तैयारी कर ली गई है.

Punjab News: पंजाब में कच्चे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. पंजाब सरकार ने उनके हित में बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के सरकारी विभागों में 10 साल की नौकरी पूरी कर चुके 36 हजार कर्मचारियों को रेगुलर किया जाएगा. इसकी शुरूआत 28 हजार कर्मचारियों से होने वाली है. सरकार के इस फैसले से अब शिक्षा विभाग में काम कर रहे 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों और स्वास्थ्य विभाग के लगभग 7800 कर्मचारियों के पक्के होने का रास्ता साफ हो गया है. पंजाब कैबिनट द्वारा पक्के किए जाने वाले कर्मचारियों की लिस्ट भी तैयारी कर ली है.
सीएम से मंजूरी के बाद 28 हजार कर्मचारी होंगे पक्के
मुख्यमंत्री भगवंत मान की मंजूरी के बाद सीधे 28 हजार कर्मचारी पक्के हो जाएंगे. इसके बाद 8 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा. इन कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन था. जिसके कई बैठकों के बाद 28 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का रास्ता साफ हुआ है. जांच करने वाली कमेटी को सरकार की तरफ से कहा गया था.
कितने कर्मचारी कब से कब से काम कर रहे है, क्या उन्हें नियमों के अनुसार पक्का करने में कोई बाधा तो नहीं, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए लिस्ट तैयार की गई है. अब सीएम मान से बैठक के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था उसपर पूरी तरह से खरी उतर रही है.
अब कर्मचारी यूनियन की क्या है मांग
सरकार के इस फैसले को लेकर पंजाब सचिवालय कर्मचारी यूनियन के प्रधान सुखचैन सिंह खैहरा का कहना है कि उनकी कर्मचारियों की तरफ से मांग है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए 10 साल की शर्त क्यों रखी गई है. 5 से 7 साल काम कर चुके सभी कच्चे कर्मचारियों को भी पक्का किया जाना चाहिए. ताकि सरकारी विभागों में और बेहतर तरीके से काम हो सके.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में 25 मई तक सताएगा नौतपा, लू से बचने के लिए एडवाइजरी जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























