Moga News: मोगा कोर्ट परिसर में झगड़े के दौरान फायरिंग, पुलिस ने शुरू की जांच
Punjab Crime News: मोगा कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना पर पुलिस ने कहा कि चार-पांच राउंड फायरिंग हुई है. मामले की जांच जारी है.

Punjab Crime News: कथित तौर पर लोगों के समूहों के बीच बहस के बाद मोगा कोर्ट परिसर के पास गोलीबारी हुई. मोगा के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि एक मामले के सिलसिले में आठ लोग न्यायिक परिसर पहुंचे और उनके बीच झगड़ा हुआ. उसमें से एक लोग ने फायरिंग की, 4-5 राउंड फायरिंग हुई है और मामले की जांच जारी है.
दरअसल कोटकपूरा बाईपास मोगा निवासी गुरुप्रीत सिंह का कहना है कि उनके जीजा सनी दाता पर मोगा कोर्ट में 2017 से धारा 307 के तहत केस चल रहा है. इसी केस की सुनवाई के लिए वह कोर्ट पहुंचे थे. पार्किंग एरिया में गाड़ी करके आगे बढ़ने पर अचानक से दूसरी तरफ से कई लोग उनपर झपट पड़े इस दौरा न कई राउंड फायर भी किए गए. घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी वन के एसएच ओ दलजीत सिंह समेत मनजीत सिंह, डीएसपी, साइबर सेल सुखविंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पीड़ित का बयान लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
Moga | Matter of personal rivalry b/w 2 groups comprising 8 people who had arrived at Judicial complex in connection with the same case. A spat had broken out b/w them in morning. At court one of them shot 4-5 rounds.All have been identified,no one rounded up: SSP Gulneet Khurana pic.twitter.com/5PD8pjLcuL
— ANI (@ANI) July 5, 2022
क्या कहा प्रत्यक्षदर्शियों ने
गुरप्रीत सिंह ने कहा कि कोर्ट परिसर में फायरिंग करने वालों में से चार लोगों को वह जानता है. एनमें एक जसपाल सिंह जस्सा ग्रेवाल लुधियाना और दूसरा रिंकू जगराओं था. वहीं मनी और बंटी भिंडर भी हमले में शामिल था. इन सबके साथ कई बाहरी लोग भी थे.
ये भी पढ़ें-
Sidhu Moose Wala Murder Case: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले शूटर की हुई गिरफ्तारी
Source: IOCL























