नशे को जड़ से मिटाएगा पंजाब का स्पोर्ट्स कल्चर
नशे से ग्रसित लोगों को नशे से दूर रखने के लिए मान सरकार ने खेलों से जोड़ने की पहल की है. युवाओं को बीच खेलों को लेकर जगरूकता फैलाई जा रही है.

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर पूरे राज्य में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मान सरकार के इस अभियान को बड़ी सफलता मिली है. मान सरकार द्वारा चलाए जा रहे "युद्ध नशेयां विरुद्ध" अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने 24,935 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पहली बार पंजाब में एक सकारात्मक सोच के साथ आमजन को लगने लगा है कि नीयत साफ हो, तो हर तरह की बुराई का अंत हो सकता है. पंजाब में नशे के खिलाफ सफल अभियान चलाकर मान सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह नशे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.
'बर्लटन पार्क स्पोर्ट्स हब' की नींव रखी गई
नशे से ग्रसित लोगों को नशे से दूर रखने के लिए मान सरकार ने खेलों से जोड़ने की पहल की है. युवाओं को बीच खेलों को लेकर जगरूकता फैलाई जा रही है. ताकि उन्हें नशे से दूर रखा जा सके.
इसी क्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जालंधर में हाइटेक स्पोर्ट्स हब 'बर्लटन पार्क' की नींव रखी. 78 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला बर्लटन पार्क स्पोर्ट्स हब नशे के खिलाफ अभियान में अहम भूमिका निभाएगा. यहां पर हजारों लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के अवसर मिलेंगे.
पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता
"युद्ध नशेयां विरुद्ध" अभियान में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मान सरकार से नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की मिली खुली छूट के परिणामस्वरूप पुलिस ने पंजाब में नशे के नेटवर्क की रीढ़ तोड़ दी है. नशा तस्करों की संपत्तियों को जब्त करने साथ ही ऑपरेशन बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त भी किया गया है.
पंजाब ने दिए शानदार प्लेयर
पंजाब की धरती ने देश को शानदार खिलाड़ी दिए हैं. हॉकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई है. अब मान सरकार एथलेटिक्स में राज्य की खोई हुई शान को रणनीतिक प्रयासों के माध्यम से पुनर्स्थापित करने के प्रयास कर रही है. खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करना "युद्ध नशेयां विरुद्ध" अभियान का अहम हिस्सा है.
रंगला पंजाब का वादा हो रहा पूरा
सरकार बनाने के साथ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब को रंगला पंजाब बनाने का वादा किया था. अब इसे पूरा किया जा रहा है. मूलभूत सुविधाओं के साथ पंजाब में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं. इसका जमीन पर असर दिख रहा है. युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जल्द ही हर गांव में अत्याधुनिक स्टेडियम बनाए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल पेड फीचर है. एबीपी नेटवर्क प्रा. लि. और/या एबीपी लाइव किसी भी रूप में इस लेख के कंटेंट और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन या अनुमोदन नहीं करता है. पाठकों से विवेकपूर्ण निर्णय लेने की सलाह दी जाती है.
Source: IOCL






















