Punjab Mining: पंजाब में रेत माफियाओं पर कसी जाएगी नकेल, अवैध माइनिंग की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
पंजाब सरकार ने अवैध माइनिंग पर कार्रवाई करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. अब पंजाब की जनता माइनिंग से संबंधी किसी भी तरह की शिकायत 18001802422 पर दर्ज करा सकती है.

पंजाब सरकार रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अवैध माइनिंग पर कार्रवाई करने के लिए पंजाब की मान सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. पंजाब सरकार द्वारा जारी किए हुए नंबर 18001802422 पर लोग अब अवैध माइनिंग की शिकायत कर सकते हैं. पंजाब सरकार ने कहा कि इस नंबर पर लोग महंग रेत, अवैध वसूली और दूसरी किसी तरह की माइनिंग से संबंधी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं, इस नंबर पर दर्ज होने वाली शिकायतों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पंजाब में आप पार्टी की तरफ से चुनावी वादों में दावा किया गया था कि आप सरकार में प्रदेश में गैरकानूनी माइनिंग पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. हालांकि अभी तक माइनिंग को लेकर नई पॉलिसी नहीं बनी है, लेकिन पंजाब सरकार अगले 6 महीने के अंदर प्रदेश में नई माइनिंग पॉलिसी लेकर आ सकती है. माइनिंग पॉलिसी को लेकर पंजाब के खनन मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि 6 महीने के भीतर नई पॉलिसी लाई जाएगी.
Punjab में जुगाड़ रेहडियों पर नहीं लगेगा बैन, भगवंत मान की सरकार ने वापस लिया अपना फैसला
हाल ही में पंजाब के खनन मंत्री हरजोत बैंस के आदेश पर रोपड़ के खेड़ा कलमोट में क्रशर भी सील किए गए थे. अवैध माइनिंग को लेकर रोपड़ में मीटिंग की थी, इस मीटिंग के बाद ही मंत्री के आदेश के बाद मोहाली-रोपड़ के माइनिंग अफसर विपिन को सस्पेंड कर दिया गया. खनन मंत्री ने कहा पंजाब की माइनिंग वाली जगहों पर CCTV कैमरे लगाये जायेंगे और पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरे की मदद से भी निगरानी रखी जाएगी. पंजाब की आप सरकार ने शपथ ग्रहण के कुछ दिन बाद ही भ्रष्टाचार को लेकर भी एक टोल फ्री नंबर जारी किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























