Amarinder Singh पर फिर बरसे नवजोत सिंह सिद्धू, केबल के ज्यादा दाम के लिए ठहराया जिम्मेदार
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को निशाने पर लिया है. सिद्धू ने दावा किया है कि पंजाब में केबल के ज्यादा प्राइज के लिए अमरिंदर सिंह जिम्मेदार हैं.

Punjab News: पंजाब में केबल के दामों को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ गई है. पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने केबल के ज्यादा दाम के लिए पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि वह राज्य में फास्ट वे केबल नेटवर्क का एकाधिकार खत्म करना चाहते थे पर अमरिंदर सिंह ने ऐसा नहीं होने दिया.
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर अमरिंदर सिंह पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ''फास्ट वे के पास सरकार को बताए गए आंकड़ों से तीन-चार गुना ज्यादा केबल कनेक्शन है. बादल ने एकाधिकार को बनाए रखने के लिए ऐसा कानून बनाया.''
सिद्धू का कहना है कि वह राज्य में फास्ट वे के एकाधिकार को खत्म करना चाहते थे. उन्होंने कहा, ''फास्ट वे के एकाधिकार को खत्म करने के लिए बिल लेकर आया था. लेकिन कैप्टन ने उसे पास नहीं होने दिया. इस बिल से राज्य को केबल से ज्यादा रेव्न्यू मिलता और लोगों के लिए दाम भी कम हो जाते.''
पंजाब में छिड़ी केबल वार
बता दें कि कांग्रेस की ओर से बादल परिवार पर केबल माफिया का समर्थन करने के आरोप लगाए जाते रहे हैं. पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने हाल ही में पंजाब में केबल के दाम 100 रुपये प्रति महीना करने का एलान किया है.
पंजाब के केबल ऑपरेटर्स हालांकि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. केबल ऑपरेटर्स ने दावा किया है कि इस मामले में नोटिफिकेशन जारी होते ही वो ट्राई में जाकर इस फैसले को चैलेंज करेंगे.
Farmer Protest: आंदोलन को लंबा चलाने की तैयारी कर रहे हैं किसान, सर्दी से निपटने का इंतजाम भी किया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























