फाजिल्का: 500 मीटर दूर PAK सीमा, अब भी सूरज ढलते ही घर छोड़ देते हैं लोग, बोले- 'पाकिस्तान पर भरोसा नहीं'
Punjab News: सीजफायर के बाद भी फाजिल्का बॉर्डर गांवों में डर कायम है. लोग हर शाम घरों में ताले लगाकर सुरक्षित स्थानों पर जाते हैं. प्रशासन ने हालात सामान्य बताते हुए शांति की अपील की.

India Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल कम हो गया, लेकिन फाजिल्का में एकगांव के हालात यह हैं कि लोग अब भी सूरज ढलते ही घरों में ताले लगाकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाते हैं. गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान पर विश्वास नहीं है.
गांव कादरबक्श के लोगों का कहना है कि भारत पाक के बीच तनाव के माहौल के दौरान उन्होंने खुद आसमान में पाकिस्तान से आए ड्रोन को देखा और धमाके की आवाज सुनी. इसके बाद लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे. हालांकि, अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं, फिर भी गांव के लोग रोजाना सुबह गांव में आते हैं और शाम को घरों को ताले लगा सुरक्षित स्थानों पर चले जाते हैं.
सीजफायर के बाद भी डर बरकरार
उनका कहना है कि सीजफायर समझौते के बाद भी पाकिस्तान ने हिंदुस्तान पर अटैक किया. इसलिए उन्हें पाकिस्तान पर विश्वास नहीं है. महज 500 मीटर पर भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय तारबंदी है. इसलिए उन्हें डर है कि अगर रात के समय पाकिस्तान ने अटैक किया तो वह रात के समय में अपने परिवार व बच्चों को लेकर कहां जाएंगे . हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशासन ने न तो गांव खाली करने के लिए कहा और न ही यहां से जाने के लिए . लेकिन वह खुद की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठा रहे हैं.
आपको बता दें कि फाजिल्का प्रशासन ने लोगों से न घबराने की अपील की जा रही है. उनका कहना है कि अब हालात ठीक हैं. इसलिए पिछले दो दिन में न तो बाजार बंद करवाए गए और न ही ब्लैकआउट हुआ. हालांकि एहतियात के तौर पर अगले 48 घंटे के लिए प्रशासन स्कूल जरूर बंद किए हैं.
Source: IOCL






















