UPSC results: दादरी के शाश्वत ने UPSC में हासिल की 34वीं रैंक, गांव और परिवार में खुशी का माहौल
Haryana News: हरियाणा के दादरी के रहने वाले शाश्वत सांगवान ने UPSC परीक्षा में AIR 34 रैंक हासिल की है. रिजल्ट आने के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है.

UPSC results: चरखी दादरी के पेंटवास खुर्द गांव के 26 साल के शाश्वत सांगवान ने UPSC परीक्षा में AIR 34 रैंक हासिल की है. शाश्वत ने पिछले साल की परीक्षा में 320वां स्थान हासिल किया था और वह IDES की ट्रेनिंग कर रहे थे. शाश्वत ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली में आरके पुरम दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है और 2018 में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस BITS पिलानी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई की है.
शाश्वत के पिता डॉ सतीश सांगवान झज्जर के बहादुरगढ़ में एक क्लिनिक चलाते हैं. शाश्वत के पिता ने कहा शाश्वत हमेशा से एक IAS अधिकारी बनना चाहता था. आगे उन्होंने कहा शाश्वत ने कभी UPSC परीक्षा के लिए कोचिंग नहीं ली है. उनका कहना है हम कई साल पहले दिल्ली आ गए थे. जहाँ से शाश्वत की पढ़ाई हुई है.
IPS की ट्रेनिंग के दौरान प्रतिभा ने हासिल किया 55वां स्थान
हैदराबाद में IPS की ट्रेनिंग ले रही प्रतिभा दहिया ने इस बार पिछले साल की रैंक में सुधार करते हुए 55वां स्थान हासिल किया है. प्रतिभा सोनीपत के झारौत गांव की रहने वाली हैं. प्रतिभा के पिता ओम प्रकाश ने कहा कि प्रतिभा ने लेडी श्रीराम कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में एमए किया है. यह उसका दूसरा प्रयास था.
रोहतक के पुलकित को मिला AIR 65
24 वर्षीय रोहतक के पुलकित बलहारा ने अपने पहले प्रयास में UPSC की परीक्षा को पास किया है. पुलकित पहले प्रयास में ही AIR 65 रैेंक हासिल हुई है. को उनके पिता जसवंत बलहारा भौतिकी के शिक्षक हैं जबकि मां गणित पढ़ाती हैं. पुलकित ने कहा उन्होंने 2019 में आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री पूरी की है.
सोनिया ने हासिल किया AIR 115
हिसार के नारनौंद की 28 वर्षीय सोनिया कटारिया ने अपने तीसरे प्रयास में AIR 115 रैंक हासिल की है. उनके पिता राजपाल कटारिया भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और वर्तमान में जींद में एक बैंक में क्लर्क के रूप में कार्यरत हैं. जबकि उनकी माँ एक गृहिणी हैं.
यह भी पढ़ें-
Haryana News: AAP निकाय चुनाव के लिए जल्द करेगी उम्मीदवारों का एलान, अशोक तंवर ने किया यह दावा
Sangrur Lok Sabha Bypoll: उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू, 6 जून तक भरे जा सकते हैं पेपर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























