Bhagwant Mann Oath Ceremony: पंजाब के 17वें सीएम बने भगवंत मान, मंच से लगाया इंकलाब जिन्दाबाद का नारा
पंजाब चुनाव में मिली आप की ऐतिहासिक जीत के बाद भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. भगवंत मान ने शहीद ए आजम भगत सिंह के गांव खटकर कलां में पंजाब के मुख्यत्री की शपथ ली है.
पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान ने शपथ ली है. भगवंत मान का मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह शहीद ए आजम भगत सिंह के गांव खटकर कलां में हुआ. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री के पद के रूप में शपथ दिलाई. शपथ लेते हुए भगवत मान ने मंच से इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया. शपथ समारोह के लिए लाखों समर्थक आए और सभी बसंती पगड़ी पहनकर पहुंचे. शपथ लेने के बाद से ही पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है.
मख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने मंच से कहा कि जो लड़ाई शहीद भगत सिंह ने लड़ी वहीं आम आदमी पार्टी ने लड़ी है. भगत सिंह का गांव मेरे लिए नया नहीं है यहां मैं कई बार आया हूं, हम लोग कहीं नहीं जाएंगे यहीं रहकर काम करेंगे. आपके सहयोग से सभी मुश्किलों का हल निकालेंगे और पंजाब के लिए काम करेंगे. देश की मिट्टी से प्यार करो और धरती को मां का दर्जा दो.
Bhagwant Mann के लिए आसान नहीं है सीएम बनने के बाद की राह, सामने हैं ये पांच बड़ी चुनौतियां
सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई
पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले भगवंत मान ने ट्वीट करके लिखा- सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है. शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा. शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं.
भगवंत मान के शपथ समारोह में मशहूर गायक गुरदास मान भी पहुंचे, इस दौरान गुरदास मान ने कहा जिस पंजाब को हंसाया अब उस पंजाब को खुशहाल करेंगे, युवाओं को रोज़गार देंगे, नशा मुक्त करेंगे. मुझे भगवंत मान पर पूरा विश्वास है, उस आदमी के अंदर शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जज्बा है और आज रंग बसंती खिला है.