नेपाल में Gen-Z की आग के पीछे किस मुल्क का हाथ? महाराष्ट्र के मंत्री ने किया बड़ा दावा
Gen Z Protest in Nepal: नेपाल में हुए प्रदर्शन पर महाराष्ट्र के मंत्री और शिंदे गुट के नेता योगेश कदम ने कहा कि नेपाल पर चीन का इंफ्ल्यूएन्स एक ऐसा एंगल है जिसपर विचार होना चाहिए.

नेपाल की हिंसा को जोड़ते हुए भारत में भी सोशल मीडिया में कई तरह के झूठे मैसेज फैलाए जा रहे हैं. इसका संज्ञान महाराष्ट्र पुलिस ने लिया है. पुलिस अलर्ट मोड पर है. किसी भी तरह के ऐसे मैसेज जो कि लोगों में द्वेष या अशांति निर्माण करे उसे रोकने का काम किया जा रहा है.
महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, "सोशल मीडिया के माध्यम से कोई हिंसा खड़े करने का प्रयास करना या फिर गलत मैसेज या अफवाह फैलाकर अशांति लाने का प्रयास करने वाले जो घटक होते हैं, हमारी उनपर कड़ी नजर होती है."
क्या है योगेश कदम का आकलन?
कदम ने आगे कहा, "केंद्र और राज्य की सोशल मीडिया पॉलिसी काफी कड़ी है. हमारी साइबर सेल मजबूत है. हमने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने नहीं दिया, उसे बीच में ही कट ऑफ कर दिया है."
कदम ने अपना आकलन लगाते हुए यह भी कहा कि नेपाल में हुई हिंसा को देखते हुए उसमें चाइना के इंफ्ल्यूएन्स को भी देखना चाहिए. उन्होंने कहा,"यह नेपाल में क्यों हुआ यह समझना बहुत ज़रूरी है. इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मेरी कुछ पीएचडी है, लेकिन नेपाल पर चाइना का इंफ्ल्यूएन्स एक ऐसा एंगल है जिसपर विचार होना चाहिए. सोशल मीडिया पूरी तरह से बैन करना कोई भी प्रियोर इन्फॉर्मेशन दिए बिना, मेरे ख्याल से बेहद कड़ा फैसला था.''
योगेश कदम ने आगे कहा,"सोशल मीडिया एक संपर्क रखने के लिए कम्युनिकेशन का एक बाद माध्यम बन चुका है. मेरे खयाल से ऐसे निर्णय जब होते हैं तब बिल्कुल अनरेस्ट होता है. यह मेरा एनालिसिस है कोई पॉलिटिकली या जानकारी के आधार पर नहीं बोल रहा हूं, लेकिन मेरा जो मानना है वो ऐसा है."
पीएम को देना पड़ा इस्तीफा
नेपाल में सोमवार (8 सितंबर) को छात्रों ने सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था. इस प्रदर्शन ने बड़ा रूप ले लिया. मंगलवार को राजधानी काठमांडू में बड़े नेताओं के घर आग के हवाले कर दिए गए. सैकड़ों गाड़ियों में आग लगा दी गई. प्रदर्शन के दौरान कार्रवाई में 30 लोगों की मौत हो गई. इस बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा. अब नेपाल में अंतरिम सरकार का इंतजार है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















