Maharashtra: वाशिम में दो गुटों के बीच जमकर बवाल, हुई पत्थरबाजी और चलीं तलवारें, बनी ये वजह...
Maharashtra: वाशिम के व्यवहारे गली में गुरुवार रात सोशल मीडिया स्टेटस को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प। पत्थरबाजी, तलवारें और लोहे की रॉड्स से फैली दहशत। पुलिस ने 20 आरोपियों की पहचान की।

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में गुरुवार रात दो गुटों के बीच सोशल मीडिया स्टेटस को लेकर विवाद शुरू हुआ. मामूली कहासुनी ने कुछ ही देर में हिंसक रूप ले लिया. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. तलवारों व लोहे की रॉड्स के साथ सड़कों पर दहशत फैलाई. इस घटना ने पूरे इलाके के लोगों में तनाव का माहौल बन गया.
हिंसा के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही वाशिम सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस अधिकारी नीलेश जाधव ने बताया कि वाशिम के व्यवहारे गली इलाके में विवाद की शुरुआत सोशल मीडिया पर स्टेटस को लेकर हुई थी, जो बाद में पत्थरबाजी और हिंसा में बदल गई. पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए माहौल को शांत किया. दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
20 आरोपियों की पहचान, जांच जारी
पुलिस अधिकारी नीलेश जाधव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 20 आरोपियों की पहचान कर ली है. बाकी 10-15 अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है. अधिकारी जाधव ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मामले की गहन जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक वाहनों या संपत्ति को नुकसान की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन अगर शिकायत मिलती है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
इलाके में तनावपूर्ण शांति
जाधव बताया कि हिंसक झड़प के बाद व्यवहारे गली और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है. इस घटना का कारण युवाओं के बीच सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ट्रोल करना बताया जा रहा है. लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























