'अगर मुसलमान 5 मिनट सड़क पर नमाज पढ़े तो मारा जाता है', कांवड़ का जिक्र कर बोले वारिस पठान
Waris Pathan News: वारिस पठान ने कहा कि संविधान का गला घोंटा जा रहा है. एक तरफ कांवड़ के लिए रास्ता पूरी तरह से खोल दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ 5 मिनट के लिए नमाज नहीं पढ़ने दी जाती है.

देशभर में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. कई जगह कांवड़ियों के लिए रास्ते बंद कर दिए गए हैं. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. इस बीच महाराष्ट्र में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के नेता वारिस पठान का बयान सामने आया है. उन्होंने भेदभाव का आरोप लगाया है.
वारिस पठान ने कहा, "कांवड़ यात्रा के लिए सड़क बंध करदी जाए तो हमको और किसी को कोई आपत्ति नहीं होती! लेकिन अगर मुसलमान जुमे के दिन 5 मिनट सड़क पर नमाज़ पढ़ ले तो उसको लातों से मारा जाता है! क्या यह इंसाफ है? संविधान तो सबकी बराबरी की बात करता है."
कावड़ यात्रा के लिए सड़क बंध करदी जाए तो हमको और किसी को कोई आपत्ति नहीं होती!
— Waris Pathan (@warispathan) July 14, 2025
लेकिन अगर मुसलमान जुम्मा के दिन ५ मिनट सड़क पर नमाज़ पढ़ ले तो उसको लातों से मारा जाता है!
क्या यह इंसाफ़ है ??
संविधान तो सबकी बराबरी की बात करता है। pic.twitter.com/6J0S8XzuHl
'हम किसी की आस्था के खिलाफ नहीं'
उन्होंने कहा कि कार्रवाई दोनों तरफ होनी चाहिए. जब मुसलमान नमाज पढ़ता है तो पुलिस उसे मारती है और प्रशासन कुछ नहीं कहता, वहीं इतने दिन तक कावड़ निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि वारिस पठान किसी की आस्था के खिलाफ नहीं है. किसी के मजहब के खिलाफ नहीं है लेकिन यहां संविधान के बराबरी के हक का किस तरह उल्लंघन किया जा रहा है.
'संविधान का घोंटा जा रहा गला'
वारिस पठान ने कहा कि आज संविधान का गला घोंटा जा रहा है. एक तरफ कावड़ के लिए रास्ता पूरी तरह से खोल दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ 5 मिनट के लिए नमाज नहीं पढ़ने दी जाती है. हमारे साथ ये भेदभाव क्यों किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























