वक्फ बिल के खिलाफ मुंबई की मस्जिद में प्रदर्शन, मुफ्ती जुबैर बरकती बोले- 'मुसलमान पूरी तरह से...'
Waqf Amendment Bill: मुफ्ती मोहम्मद जुबैर बरकती ने कहा कि वक्फ बिल पूरी तरह से इस्लाम और मुसलमानों के हक में बेहतर नहीं है. हम इसको लेकर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.

Protest Against Waqf Amendment Bill 2025: लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने के बाद इसके खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ बिल के खिलाफ मुंबई की सुन्नी मस्जिद में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधी और विधेयक के विरोध में नारे लगाए.
इस बिल को लेकर मुफ्ती मोहम्मद जुबैर बरकती ने कहा, "लोकसभा और राज्यसभा में जो वक्फ बिल पास हुआ है वो पूरी तरह से इस्लाम और मुसलमानों के हक में बेहतर नहीं है. ये उनकी अपनी सोच है जो वो कह रहे हैं कि ये मुसलमानों के लिए बेहतर है लेकिन हम दूर तक देख रहे हैं कि ये मुसलमानों के खिलाफ है."
Mumbai, Maharashtra: Members of the Muslim community staged a protest at Mumbai's Sunni Masjid against the Waqf (Amendment) Bill, recently passed in Parliament. The protesters wore black ribbons and raised slogans opposing the bill pic.twitter.com/mxi6rbByeY
— IANS (@ians_india) April 4, 2025
'सुप्रीम कोर्ट का करेंगे रुख'
मुफ्ती जुबैर ने आगे कहा, "मुसलमान पूरी तरह से सुन्नी उलेमाओं पर भरोसा करते हैं वो जो बयान देंगे और जिसका सपोर्ट करेंगे वही सही माना जाएगा. हम देश में कानूनी दायरे में सुप्रीम कोर्ट के जरिए जो भी हमें हक मिल सकता है, हमारे हक के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे."
'सरकार ने नहीं मानी बात'
वहीं उत्तर प्रदेश में भी इस बिल को लेकर मुसलमान विरोद करते नजर आए. संभल में एक युवक ने कहा, "हमें इस बात की नाराजगी है कि सरकार ने हमारी बात नहीं मानी. लेकिन हम जो भी करेंगे, वह संविधान के दायरे में करेंगे. ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहते कि हमारे परिवार, क्षेत्र, राज्य या देश में शांति भंग हो.
'मुसलमानों के हाथ में हो वक्फ का काम'
युवक ने आगे कहा, "हमारे पास सुप्रीम कोर्ट का भी रास्ता है. हम विधेयक का विरोध करने के लिए कानून का सहारा लेंगे. वक्फ की संपत्ति की देखभाल का काम मुसलमानों के हाथों में ही रहना चाहिए. यह हमें खामी नजर आती है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























