Budget 2025: बजट से खुश उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी? प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- 'मैं स्वागत करती हूं कि...'
Budget 2025: मोदी सरकार के बजट पर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मिडिल क्लास की इस गूंगी बहरी सरकार से मांग थी कि उनको राहत दी जाए, आज उसकी सुनवाई हुई है.

Union Budget 2025: केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स में छूट के ऐलान ने विपक्षी दलों को भी खुश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को पूरी तरह से आयकर से छूट देने की घोषणा की.
इस ऐलान का विपक्ष विपक्षी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने स्वागत किया. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मीडिल क्लास 10 साल से, इस गूंगी बहरी सरकार से मांग कर थी कि उनको राहत दी जाए, आज उसकी सुनवाई हुई है.
#BudgetOnABP | शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बजट 2025 को लेकर क्या कहा ? सुनिए
— ABP News (@ABPNews) February 1, 2025
LIVE देखें - https://t.co/ZW8MlTvTBs
LIVE पढ़ें - https://t.co/5V8KEHT8gU @romanaisarkhan #BudgetSession2025 #NirmalaSitharaman #Budget2025 #PriyankaChaturvedi pic.twitter.com/NCphg22BYv
ये 240 का पावर है- प्रियंका चतुर्वेदी
उन्होंने कहा, ''ये 240 (लोकसभा में बीजेपी की सीट) का पावर है कि अहंकारी सरकार को मजबूर कर दिया कि उनकी आवाज सुनी जाए. ऐलान से जनता को राहत मिलेगी. आमदनी नहीं बढ़ रही थी, सेविंग नहीं हो रही थी, खर्चा लगातार बढ़ रहा था. अब इनकम टैक्स में छूट से मिडिल क्लास को राहत मिली है, मैं स्वागत करती हूं.''
बिहार के लिए ऐलान पर क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी?
बजट में बिहार को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं. इसको लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बिहार की जनता कह रही होगी कि हर साल चुनाव आए, हर साल चुनाव होंगे तभी बजट में फोकस होगा.
बिहार के लिए किए गये ये बड़े ऐलान
बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना, ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के निर्माण, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता और आईआईटी पटना की क्षमता में विस्तार का ऐलान किया गया है.
मोदी सरकार के बजट पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया, मनीष तिवारी बोले- 'ये बिहार का बजट है या फिर...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















