पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ उद्धव ठाकरे का एक्शन प्लान, शिवसेना UBT आज करेगी ये काम
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उद्धव ठाकरे गुट विरोध मार्च निकालेगा. यह मार्च शिवसेना भवन से निकाला जाएगा और इसमें स्थानीय विधायक और सांसद भाग लेंगे.

Shiv Sena UBT on Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का आक्रोश महाराष्ट्र में भी है. आतंकी हमले के विरोध में उद्धव ठाकरे गुट गुरुवार (24 अप्रैल) को विरोध मार्च निकाल रही है. इसके जरिए शिवसेना यूबीटी पहलगाम में आतंकवादी हमले की सार्वजनिक रूप से निंदा करेगी.
बताया जा रहा है कि विरोध मार्च गुरुवार सुबह 10.00 बजे शिवसेना भवन से निकाला जाएगा, जिसमें स्थानीय विधायक महेश सावंत और सांसद अनिल देसाई भाग लेंगे.
'देश पर महरबानी करो और इस्तीफा दो'
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने भड़कते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "इस्तीफा दो! पूरा समय सरकार बनाने और गिराने में जाता है. लोगों की सुरक्षा तो राम भरोसे है! अब राम भी इन लोगों से ऊब चुका है. देश पर महरबानी करो और इस्तीफा दो."
पुणे पहुंचे महाराष्ट्र के जवानों के शव
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र के जवान संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे का पार्थिव शरीर पुणे लाया गया है. शव एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वहां शोक की लहर छा गई. जवानों के सम्मान में सेना और पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें सलामी दी.
देश का जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने लोगों को थर्रा कर रख दिया है. जिस तरह से निर्दोषों पर हमला किया गया और 26 लोगों को मार दिया गया, ऐसा लगता है कि हमास मॉड्यूल को फॉलो किया गया है. ऐसे में जांच एजेंसियां इस हमले की अंतरराष्ट्रीय एंगल से भी जांच कर रही हैं.
बारामुला में दो आतंकी ढेर
आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है और हमलावरों की तलाश बड़े पैमाने पर की जा रही है. इसी बीच बारामुला में LOc के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को इंडियन आर्मी ने ढेर कर दिया. आतंकियों के पास से दो राइफल और भारी मात्रा में बाकी हथियार मिले.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























