'विश्वासघात करने वालों को चुनाव के बाद....', पार्टी के बागियों को उद्धव ठाकरे की दो-टूक
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस भी परियोजना की आधारशिला रखी है, उसका काम कभी पूरा नहीं हो पाया है.
Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को उनका साथ छोड़कर जाने वाले नेताओं को साफ शब्दों में कहा है कि चुनाव बाद उनकी पार्टी में वापसी नहीं होगी. उद्धव ने शनिवार को कहा, ''किसी भी विश्वासघाती को पार्टी में एंट्री नहीं दी जाएगी, एकबार जब डेढ़ महीने बाद वे जॉबलेस हो जाएंगे.''
उद्धव ठाकरे उन नेताओं को विश्वासघाती बुलाते हैं जो 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए थे. महाराष्ट्र में इसी साल नवंबर में चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच, उद्धव का दावा है कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना सत्ता से बाहर हो जाएगी.
विश्वासघाती आएंगे तो हम नहीं देंगे नौकरी- उद्धव
शिवसेना-यूबीटी चीफ ने अपनी पार्टी की ओऱ से आयोजित जॉब फेयर आयोजित किया. इस कार्यक्रम में ठाकरे ने कहा कि राज्य की जनता बीजेपी और शिवसेना को विधानसभा चुनाव में उन्हें उनकी जगह दिखाएगी. डेढ़ महीने में ये विश्वासघाती हमारे पास नौकरी के लिए आएंगे क्योंकि वे जॉबलेस हो जाएंगे. मैं चुनाव के बाद किसी भी विश्वासघाती को नौकरी नहीं देने वाला हूं.
पीएम मोदी पर उद्धव ठाकरे का तीखा प्रहार
आगे शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करते हुए उद्धव ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद राज्य के संसाधनों की लूट का हिसाब लेगी. उधर, पीएम नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र दौरे को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह जहां भी किसी परियोजना की आधारशिला रखते हैं वह कभी पूरी नहीं होती है. महाराष्ट्र में 2022 में सरकार को गिराने के बाद कोई भी बड़ी परियोजना शुरू नहीं की गई है. आगे बीजेपी पर हमला करते हुए उद्धव ने कहा, ''हमारा हिंदुत्व ऐसा है जो लोगों को कुकिंग गैस देता है जबकि बीजेपी का हिंदुत्व ऐसा है जो लोगों के घरों को जलाता है.''
ये भी पढ़ें- मुंबई में सांसद के बेटे की कार ने शख्स को मारी टक्कर, बुरी तरह जख्मी, आरोपी गिरफ्तार