Ganesh Chaturthi 2025: राज ठाकरे के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे, देंखे पूरे परिवार की इनसाइड तस्वीरें
Raj Thackeray House Ganpati: राज ठाकरे ने खुद उद्धव ठाकरे को फोन कर गणपति बप्पा के दर्शन करने घर आने का निमंत्रण दिया था. उद्धव ठाकरे ने यह निमंत्रण स्वीकार किया और परिवार सहित आज शिवतीर्थ पहुंचे.

महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा के केंद्र बिंदु बने ठाकरे बंधु बुधवार (27 अगस्त) को गणेशोत्सव के अवसर पर फिर से एकसाथ नजर आए. बुधवार सुबह शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, मनसे प्रमुख राज ठाकरे के निवास शिवतीर्थ पहुंचे और यहां स्थापित गणपति बप्पा का दर्शन किए.
राज ठाकरे के घर हर साल डेढ़ दिन का गणपति स्थापित होता है. इस बार उन्होंने स्वयं उद्धव ठाकरे को फोन कर घर आने का निमंत्रण दिया था. उद्धव ठाकरे ने यह निमंत्रण स्वीकार किया और परिवार सहित आज शिवतीर्थ पहुंचे. खास बात यह है कि उद्धव ठाकरे ने दोपहर का भोजन भी राज ठाकरे के घर पर किया.

पहले उद्धव ठाकरे के घर गए थे राज ठाकरे
इससे पहले 27 जुलाई को उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर राज ठाकरे मातोश्री गए थे. राज ठाकरे कई वर्षों बाद मातोश्री पहुंचे थे. पिछले कुछ महीनों में ठाकरे बंधुओं के बीच मनोमिलन देखने को मिल रहा है. आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनाव में ठाकरे गुट और मनसे के एकसाथ लड़ने की संभावना है.
दिल से करीब आ रहे ठाकरे ब्रदर्स!
ऐसे में दोनों भाइयों की नजदीकी राजनीतिक दृष्टि से भी अहम मानी जा रही है. हाल ही में राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के निवास पर भी गए थे और अब उद्धव ठाकरे शिवतीर्थ पहुंचे हैं. इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि ठाकरे बंधु अब दिल से करीब आ रहे हैं. आज शिवतीर्थ पर हुई इस मुलाकात में क्या राजनीतिक चर्चा होगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं.
राज ठाकरे पहले दादर के शिवाजी पार्क स्थित कृष्णकुंज में रहते थे. लेकिन तीन साल पहले उन्होंने पास में ही बने नए निवास शिवतीर्थ में अपना ठिकाना बदल लिया. कला-प्रेमी राज ठाकरे ने अपने इस घर को बेहद आकर्षक तरीके से सजवाया है.

फिर तेज होने लगीं अटकलें
शिवतीर्थ में आने के बाद कई बड़े राजनीतिक नेता यहां आ चुके हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे कभी नहीं आए थे क्योंकि दोनों भाइयों के रिश्ते ठंडे हो चुके थे. मगर अब गणपति बप्पा के आशीर्वाद से उद्धव ठाकरे पहली बार शिवतीर्थ पहुंचे हैं. इससे यह अटकलें और मजबूत हो रही हैं कि मुंबई चुनाव में मनसे और ठाकरे गुट मिलकर मैदान में उतर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























