Mumbai News: मुंबई के मलाड में युवक-युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दोनों का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
Mumbai: मृतकों की पहचान यूपी के प्रयागराज के रहने वाले रंजीत सिंह कैलाश यादव और गुड्डीदेवी मुन्नालाल हरजन के रूप में हुई है.

Mumbai Crime : मुंबई के मलाड स्थित एक चॉल में किराए पर रह रहे एक महिला और एक पुरुष अपने घर में फांसी पर लटके मिले. पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल के बाद बताया कि दोनों का आपस में विवाहेतर संबंध (एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर) था और दोनों की मौत आत्महत्या की वजह से हुई है.
यूपी के प्रयागराज के रहने वाले थे दोनों
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मलाड पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय मृतक रंजीत सिंह यादव मुंबई में ड्राइवर का काम करता था. 29 मई को स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित अपने घर चला गया था. 3 जून को वह एक 35 वर्षीय महिला गुड्डीदेवी के साथ लौटा. दोनों ने मलाड के मुर्गन चॉल एक मकान किराये पर लिया.
रविवार को दोनों को यूपी वापस जाना था. दोपहर करीब 3 बजे यादव को जानने वाला एक व्यक्ति उसे स्टेशन छोड़ने के लिए उसके घर पहुंचा. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद जब यादव ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जब घर की खिड़की से अंदर घुसी तो पुलिस ने जोड़े को छत के हुक से लटका हुआ पाया. दोनों को बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दोनों ने यह कदम क्यों उठाया पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह एक सुसाइड का मामला लगता है. हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया. हमने मामले में एक आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सुप्रिया सुले ने NCP नेता धनंजय मुंडे की टिप्पणी पर कहा, हर नेता चाहता है अपनी पार्टी का CM
यह भी पढ़ें: Crime News: Mumbai में कारोबारी से लूटपाट का पुलिस ने किया खुलासा, CCTV फुटेज के आधार पर धरे गए 4 बदमाश
Source: IOCL





















