Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में जांच में सहयोग नहीं कर रहा शीजान, बार-बार बदल रहा है बयान
Sheezan Khan: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी शीजान को पुलिस आज वसई कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस का आरोप है कि, शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और बार-बार अपना बयान बदल रहा है.

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी शीजान खान की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है, वालिव पुलिस कुछ ही देर में आरोपी शीजान को वसई कोर्ट में पेश करेगी. वालिव पुलिस ने तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में अब तक 27 लोगों का बयान दर्ज किया है. वालिव पुलिस का कहना है की आरोपी शीजान खान जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. चैट्स को लेकर आरोपी शीजान से पूछताछ कर रहे है लेकिन आरोपी बार-बार अलग बयान दे रहा है.
तुनिषा की मां का आरोप
20 वर्षीय तुनिषा शर्मा ने कथित तौर पर 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली गई थी. इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, चाय के ब्रेक के दौरान तुनिषा वॉशरूम गई थीं. काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो लोगों ने जाकर देखा तो वह मृत मिली. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने रविवार को अपने अली बाबा के सह-कलाकार शीजान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
तुनिषा की मां ने क्या आरोप लगाए?
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक मीडिया बयान में, वनिता ने साझा किया कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया. “पहले, उसने यह कहकर उसके साथ संबंध बनाए कि वह उससे शादी करेगा और बाद में उससे संबंध तोड़ लिया. वह पहले से ही एक अन्य महिला के साथ जुड़ा हुआ था और फिर भी तुनिशा के साथ संबंध बना लिया और तीन से चार महीने तक उसका इस्तेमाल किया. उसे इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए.”
एआईसीडब्ल्यूए की मांग
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने रविवार को यह भी मांग की कि महाराष्ट्र सरकार तुनिषा शर्मा की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करे. हम मांग करते हैं कि सरकार तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में एसआईटी गठित करे और जांच ठीक से हो. आज मैं उस सेट पर गया जहां तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली. मैंने पाया कि लोग डरे हुए थे. कुछ गलत हुआ होगा.” AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, “सेट पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं (टेलीविजन शो, जिसके लिए तुनिशा शूटिंग कर रही थीं). सेट काफी अंदरुनी जगह पर है जहां लोग आने-जाने से डरते हैं. सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए और इस मौत की जांच एसआईटी से करानी चाहिए. जांच के बाद कई चीजें सामने आएंगी.'
ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death: '...ना कोई सबूत था और ना निकलेगा', तुनिषा की मां के आरोप पर शीजान के वकील का बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























