Uddhav Thackeray Dussehra Rally Live: सरकार पर भड़के उद्धव ठाकरे, पूछा- क्या GST नेहरू ने लगाया था?
Uddhav Thackeray Dussehra Rally Live Updates: उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी जीवाणु की तरह हो गई है. शरीर में प्रवेश करने पर पेट में दर्द होता है और समाज में प्रवेश करने पर शांति भंग होती है.
LIVE

Background
मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) अपनी पारंपरिक दशहरा रैली हो रही है. यह वही ऐतिहासिक मैदान है, जहां 1966 में बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना की नींव रखते हुए इस परंपरा की शुरुआत की थी. अब उसी परंपरा को उद्धव आगे बढ़ा रहे हैं.
रैली को लेकर शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. सुबह से ही शिवाजी पार्क में तैयारियों का दौर जारी है. मंच, पोस्टर और नारों से माहौल पूरी तरह सियासी रंग में रंग चुका है. कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि शाम तक मैदान खचाखच भर जाएगा.
उद्धव ठाकरे का भाषण इस रैली की सबसे बड़ी खासियत होगी. उन्होंने पहले ही साफ कर दिया है कि वे महंगाई, बेरोजगारी और बाढ़ राहत जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे.
उद्धव का कहना है कि मौजूदा सरकार आम जनता की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है और यही बातें वह खुले मंच से जनता के सामने रखेंगे. उनके तीखे तेवर और जोशीले अंदाज से माहौल और गरमाने की पूरी संभावना है.
पार्टी नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उनकी रैली ऐतिहासिक होगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “हमारी रैली से धमाका होगा, दूसरी तरफ सिर्फ धुआं निकलेगा.”
यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि राज ठाकरे खुद रैली में मौजूद हो सकते हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जो लोग भग गए वो पीतल, जो मेरे साथ हैं वो सोना- उद्धव
उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना को तोड़ने की हमेशा कोशिश की गई. जो भाग गए वो पीतल के हैं और जो अब भी मेरे साथ हैं, वो सोना हैं. आज मराठवाड़ा की हालत बहुत खराब है. सरकार ने उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया है. मैं शिवसैनिकों से अपील करता हूं कि वे मराठवाड़ा के किसानों की यथासंभव मदद करें.
मोहन भागवत से पूछा ये सवाल
उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीएमसी चुनाव से पहले बीजेपी फिर से हिंदुओं और मुसलमानों के बीच फूट डालने की कोशिश कर रही है. उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से सवाल किया कि क्या आप आरएसएस के 100 साल के प्रयास से पैदा हुए जहरीले फलों (बीजेपी की ओर इशारा करते हुए) से संतुष्ट हैं?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















